Site icon Bloggistan

Skin Care: सर्दियों में रातों रात निखार लाएगा ये जैल,जानें कैसे करें यूज

aloe vera gel benefits

aloe vera gel benefits

Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में चाहते हैं कि, आपकी स्किन ग्लो करे और बुझी बुझी सी ना रहे तो आप इस जैल को लगा सकते हैं. इस अनोखे जेल के फायदे आपको रातों रात दिखने लगेंगे.खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है.अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एलोवेरा जैल को अपनी स्किन पर लगा सकती हैं.

इसे लगाने से आपके चेहरे पर सिलेब्रेटी जैसा ग्लो आएगा.अक्सर महिलाएं मार्केट में आने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.लेकिन ये प्रोडक्ट्स जितना आपकी स्किन को फायदा देते हैं उससे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं.अगर आप चमकदार चेहरा चाहती हैं तो आप इस जैल की मदद से पा सकती हैं.तो चलिए जानते हैं क्या है एलोवेरा जैल लगाने के फायदे.

निखार लाएगा ये जैल

क्या हैं इसके फायदे

चेहरे पर आएगा ग्लो

ऐलोवेरा जैल को लगाने के लिए आपको इसे मार्केट से लाने की जरूरत नहीं है.आप इसे आसानी से अपने घर पर लगा सकती हैं.सबसे अच्छी बात इस पौधे की ये है कि, इसे ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती.इसलिए रात में सोते समय ताजे जैल को लगाकर सोएं और सुबह उठकर साफ कर दें.अगर आप रोजाना ऐसा करती है तो इसका असर आपको 10 दिन में दिखने लगेगा.

स्किन सेल्स होंगे रिपेयर

ऐलोवेरा आपकी स्किन के सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है.इसे लगाने से डेड और डैमेज पड़े सेल्स रिपेयर होते हैं.ये केवल आपकी त्वचा को चमकदार ही नहीं बनाता बल्कि आपकी स्किन को रिपेयर करने का काम भी करता है.

स्किन को करता है मॉइस्चराइज

सर्दियों में हमारी स्किन रूखी हो जाती है. अगर आप अपनी स्किन पर ऐलोवेरा लगाती हैं, तो ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करेगा और खोई नमी लौटाएगा.

एंटीएजिंग की तरह करता है काम

अगर आप ऐलोवेरा जैल को रोजाना रात में लगा कर सोती हैं तो ये एक एंटीएजिंग जेल की तरह काम करेगा.एलोवेरा में मौजूद जिंक एसट्रिनजेंट की तरह काम करता है और पोर्स को टाइट करता है.इससे आपकी स्किन लंबे समय तक ग्लो करती रहती है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : Dark Neck: काली गर्दन को शीशे सा चमकाएंगे ये नुस्खे,तुरंत करें इस्तेमाल,जानें

Exit mobile version