Site icon Bloggistan

Signs Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

Signs Of Bullying

Signs Of Bullying

Signs Of Bullying : आजकल बुलिंग का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बच्चे स्कूल कॉलेज में बुलिंग का शिकार होते जा रहे हैं जिसको लेकर उनके माता पिता काफी परेशान हैं. आपको बता दें, यह शारीरिक, मौखिक या साइबर हो सकती है. जिन बच्चों के साथ ये की जाती है वे चुपचाप सहते हैं.

Signs Of Bullying

लेकिन अभी तक आपको यह समझ नहीं रहा होगा कि आखिर यह है क्या? तो आपको बता दें, इसमें बच्चे एक-दूसरे को छेड़ते हैं, छोटी उम्र में दादागिरी दिखाते हैं, इमोशनली एक-दूसरे को टॉर्चर करते हैं. पहले यह मस्ती-मजाक, धक्का-मुक्की, छेड़छाड़ और टांग खिंचाई तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह इमोशनल, सेक्सुअल होती है जिससे परेशान होकर बच्चे अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं.

ये भी पढ़ें : बढ़ते Uric Acid से हो गए हैं परेशान तो इन फूड्स से बना लें दूरी, कुछ ही दिनों में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Signs of Bullying : क्यों करते हैं बच्चे बुलिंग

आपको बता दें, बुलिंग जैसा काम वो बच्चे करते हैं जिनको घर पर कई तरह से मानसिक टॉर्चर किया जाता है या जिन बच्चों को घर में ज्यादा प्यार या अटेंशन नहीं मिलती, परिवार में झगड़े होते रहते हैं. ऐसे बच्चे खुद को अंदर से अकेला महसूस करते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसके अलावा कई बच्चों को अपने आप को शक्तिशाली दिखाना का शौक होता है जिस वजह से वे दूसरे बच्चों को परेशान करते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे बच्चों को लगता है कि वे बच्चों के साथ बस मजाक मस्ती कर रहे है, लेकिन उनकी मस्ती दूसरो पर भारी पड़ जाती है.

ये है इसके लक्षण

ऐसे करें बचाव

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version