Rose mojito recipe:रोज़ मोजितो एक बहुत ही स्वादिष्ट ड्रिंक है. इसमें हम गुलाब के फूलों का सिरप डाल कर बनाते हैं. इससे इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया लगता है. क्यों की इसमें मुख्य सामग्री सोड़ा है. तो इसे खाने के बाद पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.तो आइए जानते हैं इसके बनाने के विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री(Rose mojito recipe)
8 पत्ती पुदीने
1/2 नींबू का रस और नींबू के चक्कर
2 चम्मच गुलाब का सिरप
1 छोटी बोतल स्प्राइट की या एक छोटी बोतल सोडे की
1 कटोरी कुटी हुई बर्फ
अगर आप सोडे का प्रयोग करते है तो 2 चम्मच चीनी का सिरप.
ये भी पढ़ें: Soya Tikki Recipe: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सोया टिक्की, पढ़ें रेसिपी.
बनाने की विधि
स्टेप 1 सर्वप्रथम हम 7 पत्ती पुदीने की को धो कर कुट लेंगे और नींबू को आधा काट लेंगे.
स्टेप 2 अब हम आधा नींबू के गोल चकते काटेंगे. अब हम कुटे हुए पुदीने को नींबू नीचोरने वाली छलनी में डाल कर नींबू के रस और पुदीने के रस को ग्लास में निकाल लेंगे.
स्टेप 3 अब हम नींबू के कटे हुए गोल स्लाइस को रस में डाल देंगे और जो हमने स्प्राइट ली थी इसको ग्लास में डाल देंगे.
स्टेप 4 अब हम कुटी हुई बर्फ को ग्लास में डालेंगे. और नींबू के चकते से और पुदीने की पत्ती से सजाएंगे लिजिए बहुत ही तरो-ताजा करने वाला शर्बत बनकर तैयार है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें