Room heater:सर्दियों के मौसम में कंबल और रूम हीटर किसे नहीं पसंद है. घर में रूम हीटर आपको कंफर्टेबल रखता है लेकिन इसका हमारे सेहत और आंखों पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
अगर आप भी अपने कमरे में रूम हीटर चला के सो जाते है,तो हो जाए सावधान.रुम हीटर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है , इससे सीने में दर्द,नींद में दम घुटने जैसे समस्याएं हो सकती है . यहां तक कि कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ने से दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता है और इससे हेमरेज और मौत भी हो सकती है.
रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान –
रूम हीटर हमें सर्दियों के मौसम में भले ही आराम देती है, लेकिन लगातार इसके इस्तेमाल से हमारे आंखों और त्वचा पर इसका बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ता है.
रूम हीटर के लगातार इस्तेमाल से आंखों में ड्राईनेस, कंजक्टिवाइटिस की वजह भी बन सकती है. इससे खुजली, रेडनेस और एलर्जी हो सकती है.
रूम हीटर के पास कुछ भी रखने से बचें, खासतौर पर जिन चीजों से आग लगती हो उन्हें रूम हीटर से दूर ही रखें.
अगर आप रूम हीटर के बिना नहीं रह पाते, तो अपने पास एक कप पानी का रखें, ताकि कमरे में नमी बनी रहे.
रूम हीटर को कभी भी कार्पेट, लकड़ी या फिर प्लास्टिक के पास रखने से बचें.
जिन लोगों को दिल की बीमारी है या अस्थमा से पीड़ित है, उन्हें हीटर का इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहना चाहिए.
रूम हीटर को कभी भी कमरे में ऑन करके छोड़ कर न जाएं.
ये भी पढ़ें:सर्दियों में अगर फट रही हैं आपकी एड़ियां तो अपनाएं ये आसान उपाय,जानें