Site icon Bloggistan

Raksha Bandhan Wishes: इस रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को भेजें ये प्यार भरा संदेश, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

Rakshabandhan

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes : भाई-बहन के लिए राखी के त्यौहार का काफी महत्व होता है. इस दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने आते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी कारण वश भाई बहन एक दूसरे से दूर रहते हैं और बहन उनके कलाई पर राखी नहीं बांध पाती है या यूं कहे कि भाई अपनी बहन से राखी नहीं बंधवा पाता है. जिसका अफसोस दोनों को होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने भाई या बहन से दूर हैं तो आप उन्हें ये संदेश भेज सकते हैं जिसे पढ़कर आपको उनके साथ होने का अहसास होगा.

ये भी पढे़: Running Tips : रनिंग शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वर्ना फायदे के जगह हो सकता है नुकसान, जानें कैसे

Raksha Bandhan Wishes

Raksha Bandhan Wishes

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का..
हैप्पी रक्षाबंधन!!

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार!!

सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी,
घड़ी वो प्यार की डेको मुझे पल पल रुलाती!!

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों के साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
हैप्पी रक्षाबंधन!!

अपनी खुशियों को भाइयों पर वार देती हैं
बहाने तोता उम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं,
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से
पर बहन से नोक झोंक ही उसे करार देती है…

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वह चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…

रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में है भाई की खुशी
देखो दोनों में कितना है प्यार…

बना रहे यह प्यार सदा
रिश्तों का एहसास सदा,
कभी ना आए इसमें दूरी
राखी लाए खुशियां पूरी…

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version