Propose Day:वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन इजहार ए मुहब्बत किया जाता है. लेकिन अगर आपको आई लव यू बोलने में हिचकिचाहट हो या फिर पार्टनर से आई लव यू बोलने में डर लग सकता है.तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. तो आइए ऐसे 5 टिप्स जिसे आजमाकर आपको लव यू बोलने में डर नहीं लगेगा –
लव यू बोलने के 5 टिप्स (Propose Day)
- कहावत है ना कि जो बात जुबान नहीं बोल पाती, वह आंखें बोल देती हैं. इसलिए जिसे पसंद करते हैं उन से आई काॅन्टेक्ट बनाएं. आंखों ही आंखों में प्यार का इजहार करें.
- अगर पहली बार आई लव यू बोलना है और आप हिचकिचा रहे हैं ,तो लिखकर अपने दिल की बात कहें। पार्टनर को कार्ड दें, जिस पर दिल की बात लिखी हो.
- पार्टनर के साथ घूमने के लिए बाहर निकलें, तो उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं. सड़क पार करते समय उनका हाथ थामे, भीड़ भाड़ वाली जगह पर उन पर विशेष ध्यान दें.
- जिसे आप पसंद करते हैं उसे गले लगाएं. गले लगाने से आपके जज्बात बिना शब्दों के सामने वाले तक पहुंच सकते हैं.
- अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर से हर बार आई लव यू नहीं बोलते तो उन्हें एक प्यार भरी किस के जरिए अपने अहसासों के बारे में जाहिर कर सकते हैं. एक किस आपके प्यार को पार्टनर के सामने जाहिर कर सकते है.
ये भी पढ़ें:Valentine Day: क्या लाॅन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं आप, तो ऐसे बनाएं वैलेंटाइन डे को खास