Site icon Bloggistan

Poems for Mothers : मां को अपनी दिल की बात कहने के लिए बेस्ट हैं ये कविताएं, पढ़ते ही दमक उठेगा चेहरा

Poems for Mothers

Poems for Mothers

Poems for Mothers : वैसे तो मां के लिए किसी एक दिन का होना बहुत गलत बात है क्योंकि एक मां ही होती हैं जिनके किए गए उपकार, त्याग का कर्ज हम जीवन भर नहीं चुका सकते हैं. लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपनी मां के साथ रहें, इसलिए वे लोग हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. बता दें, हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है.

Poems for Mothers

इस वर्ष मातृ दिवस आज yanj 14 मई को मनाया जा रहा है. मां के त्याग और बलिदान को बयां कर पाना आसान नहीं है लेकिन आप कुछ अलग अंदाज में उन्हें अपनी फीलिंग समझा सकते हैं. आप चाहे तो अपनी मां को स्पेशल फील करवाने में लिए कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं.

Poems for Mothers :

1.

उदास होता हूं तो हंसा देती है मां
नींद नहीं आती है तो सुला देती है मां
मकान को घर बना देती है मां
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरती है मां

जमीं से शिखर तक साथ देती है मां
जन्म से आंखरी सांस तक साथ देती है मां
जिंदगी में मुश्किले चाहें कितनी भी हो हंस के गुजार लेती है मां

परिवार छोटा हो या बड़ा सम्भाल लेती है मां
मेरी आंखों में छुपी हर एक ख्वाहिश को पहचान लेती है मां
मेरे हर दर्द की दवा करती है मां
मेरी हर खता को माफ कर देती है मां

रिश्तों को जोड़ती है मां
बिना किसी स्वार्थ के प्यार देती है मां
परिवार खुश होता है तब खुश होती है मां
तू चाहे सन्तान ना हो उसकी फिर भी दुलार देती है मां
हैपी मदर्स डे

2.

मां पर लिखने के लिए
मैंने ज्यों ही कलम उठाई
प्रथम पूज्य आराध्य गजानन
तुम्हारी ही याद आई
ज्यों तुमने संपूर्ण सृष्टि को
मां का पर्याय बताया
इससे बेहतर मां को आज तक
कोई समझ न पाया!

3.

मेरे लिए तो तेरा प्यार ही काफी है
मेरे प्यार के लिए तेरा इकरार ही काफी है
मेरे कानों के लिए तेरी पायल की झंकार ही काफी है
हर दिन मेरी आंखों के लिए तेरा दीदार ही काफी है
मेरे लिए तो तेरा प्यार ही काफी है!

मेरे दिल को धड़कने के लिए
तेरे दिल तक जाए वो प्यार की तार ही काफी है,
मैं खुश हूं इस बात से ही
जो तूने किया इजहार ही काफी हैं,
मेरे लिए तो तेरा प्यार ही काफी है!

दूरियां भले ही बहुत हैं हमारे बीच में,
हमारे रिश्ते में प्यार रहे काफी है
जनम जन्म हम साथ रहें न रहें
इस जन्म हम दोनों में कोई दरार ना आए यही काफी है
मेरे लिए तो तेरा प्यार ही काफी है!
हैपी मदर्स डे

4.

क्या सीरत क्या सूरत थी
मां ममता की मूरत थी!

पांव छुए और काम बने
अम्मा एक मुहूर्त थी!

बस्ती भर के दुख सुख में
एक अहम जरूरत थी!

सच कहते हैं मां हमको
तेरी बहुत जरूरत थी!
हैपी मदर्स डे.

ये भी पढ़ें : Mothers Day : इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए बनाएं रसीले आम से मैंगो आइसक्रीम, खाकर दिल हो जायेगा खुश

Exit mobile version