Site icon Bloggistan

Pink Lips Tips: अगर आप भी पाना चाहती हैं गुलाब जैसे होंठ तो, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Pink Lips

Pink Lips

Pink Lips Tips: किसी भी महिलाओं या युवतियों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है उनके गुलाबी खूबसूरत होंठ. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर लडक़ी या महिला के होंठ गुलाबी ही हों. कुछ महिला के कुदरती होंठ गुलाबी होते हैं कुछ के नहीं भी होते हैं. किंतु आज के समय में लड़कियां और महिलाएं अपनी खूबसूरत दिखने के लिए होठों पर कई सारे महंगे और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से उनके होंठ धीरे धीरे काला पड़ने लगता हैं, जिससे महिलाएं परेशान हो जाती है.

Pink Lips

वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिसकी मदद से आप मदद से आप अपने होठ में वापस से गुलाब जैसा निखार ला सकते हैं. अच्छी बात यह है कि, इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का डर भी नहीं रहता है. तो आइए जानते हैं ये अनोखा घरेलू नुस्खा, जिससे आप अपनी होंठ बिल्कुल गुलाब जैसा पा सकते हैं.


गुलाब जल और शहद का पेस्ट


गुलाब राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है. गुलाब की पंखुडिय़ाँ होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती हैं. गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से फायदा होता है.


नींबू का रस


नींबू का रस वैसे तो कई गुणों से भरा होता है. इसका अधिक इस्तेमाल कपड़ो से कालेपन दाग धब्बो को छुड़ाने के लिए ब्लीचिंग का काम करता है. लेकिन आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं. रात को आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं. ऐसा आप लगातार 2 महीने तक करें. आपके होंठो का कालापन दूर हो जाएगा साथ ही होंठ में गुलाबीपन आएगा.


अनार का रस


वैसे तो अनार अधिक शक्तिशाली होता है. ज्यादातर शरीर में खून बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन इसका उपयोग होंठों की नमी लौटाने के साथ ही अनार उन्हें प्राकृतिक गुलाबी रंगत में लौटाने का काम करता है. अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें. इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है.


चुकंदर


चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग का गुण होता है, जिससे ये होंठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है और साथ ही इसका नेचुरल लाल रंग होंठों को गुलाबी भी बनाता है. चुकंदर का रस या पेस्ट रात के समय होंठों पर लगाएं. रात भर इसे यूं ही रहने दें और अगली सुबह साफ कर दें.


चीनी और मक्खन का पेस्ट

होंठों की मृत त्वचा हट जाने से भी कालापन दूर होता है. चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम होगा.

जैतून का तेल

जैतून का तेल भी आपके गहरे होंठों को हल्का बनाने में कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, प्रभावित जगह पर हल्की मसाज करें. ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इनकी पुष्टि bloggistan नहीं करता है. इसलिए इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:Hair straight Tips: इन आसान उपायों से बिना स्ट्रेनर भी कर सकते हैं अपने बालों को सीधा, जानें कैसे

Exit mobile version