Site icon Bloggistan

Peanut Bhel Recipe: घर पर झटपट में बनाएं चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, खाकर मन हो जायेगा खुश

Peanut Bhel Recipe

Peanut Bhel Recipe

Peanut Bhel Recipe : क्या आप भी शाम के नाश्ते में कुछ हल्का ट्राई करना चाहते हैं? अगर हां तो यह रेसिपी आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप झटपट में बनाकर खा सकते हैं. जी हां दरअसल हम जिस स्नैक्स की बात कर रहे हैं उसका नाम पीनट भेल है. यह बनाने में जितना आसान होता है उससे कई गुना अधिक यह चटपटा और स्वादिष्ट लगता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Peanut Bhel Recipe

Peanut Bhel Recipe : आवश्यक सामग्री

मिक्स नमकीन – ½ कप
भुनी मूंगफली – ½ कप
प्याज – 1
टमाटर – 1
हरी मिर्च – 1-2
इमली की चटनी – 1 टेबलस्पून
पुदीना पत्ता – 7-8
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
चाट मसाला – ½ टी स्पूनलाल
मिर्च पाउडर – ¼ टी स्पून
काला नमक – स्वादनुसार
नींब रस – 1 टी स्पून
सरसों तेल – 1 टी स्पून
अनार दाने – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Eye Flue : संक्रमित व्यक्ति के आंखों में देखने से हो सकता है आई फ्लू का खतरा, भूल कर भी न करें ये गलतियां

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version