Expensive Junk Food : बच्चों से लेकर बड़ों तक शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे पिज्जा और बर्गर पसंद नहीं होंगे.अगर आपका कभी फास्ट फूड खाने का मन होता है तो सबसे पहले आपके दिमाग में इन्हीं फूड्स का नाम आता है.आप इसे झट से ऑनलाइन या दुकान पर जाकर खरीद लेते हैं.लेकिन अगर यही पिज्जा, बर्गर आपको लाखों का मिलने लगे तो क्या आप इन्हें खाएंगे.जी हां दुनिया में कई ऐसे फूड्स हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.जिसके बाद आप इसे खाने से तौबा कर लेंगे.
4.50 लाख का बर्गर
इस बर्गर को खाने के लिए आपको अपनी जमा पूंजी पूरी तरह से लुटा देनी होगी.इस बर्गर को खाने के लिए आपको 4.50 लाख रुपये देने होंगे, तब जाकर आप इसका लुत्फ उठा पाएंगे.ये बर्गर नीदरलैंड के De Altons Voorthuizen रेस्टोरेंट में परोसा जाता है.इस बर्गर की खास बात ये है कि, इसमें गोल्डन लीव्स सजाई जाती हैं.इसलिए ये इतना महंगा है.
कभी खाया है 1.5 लाख का पिज्जा?
पिज्जा भला किसे पसंद नहीं होता.बच्चों से लेकर बड़ों तक पिज्जा हर किसी की पसंद है.लेकिन अगर आपको इस पिज्जा को खाना है तो इसके लिए आपको 1.5 लाख रुपये चुकाने होंगे.इस पिज्जा को खाने के लिए आपको न्यूयॉर्क शहर का सफर करना होगा.इस पिज्जा को जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड 24 कैरेट के नाम से भी जानते हैं.इस पिज्जा की खास बात ये है कि, इसमें सोने की चिली फ्लेक्स का इस्तेमाल होता है.
लाखों में है पॉपकॉर्न की कीमत
सिनेमा हो या मॉल पॉपकॉर्न हर जगह सबकी पसंद होते हैं.लेकिन इस पॉपकॉर्न को खाने के लिए आपको करीब 1.5 लाख से ज्यादा कीमत चुकाने पड़ेंगे.अब बताइये क्या आप इस पॉपकॉर्न को खाएंगे. इस पॉपकॉर्न की खासियत है कि इसे 24 कैरेट सोने की परत से सजाया जाता है.
60 हजार की आइसक्रीम
गर्मी हो या सर्दी आइसक्रीम लवर आपको हर सीजन में मिल जाएंगे.लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आइसक्रीम भी 60 हजार की हो सकती है,पर ये सच है.60 हजार रुपये की ये आइसक्रीम आपको दुबई के स्कूपी कैफे में मिलेगी.इसे ब्लैड डायमंड आइसक्रीम के नाम से जाना जाता है.इस आइसक्रीम को बनाने के लिए ईरान से केसर और ब्लैक ट्रफल मंगाया जाता है.वहीं 23 कैरेट गोल्ड से इसे सजाया जाता है.इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Health tips:अपनी थाली में मोटा अनाज करें इन,गेंहू और चावल करें आउट,हमेशा रहेंगे फिट,जानें कैसे