Site icon Bloggistan

New year recipes : न्यू ईयर पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी रेसिपी, जरूर करें इसे ट्राई

New year recipes

#image_title

New year recipes:नए साल की पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी न्यू ईयर रेसिपी का लुफ्त अब अपने घर में ही ले सकते हैं.तो आइए जानतें हैं नए साल के लिए अचारी मशरूम और ऑलिव सैंडविच का क्विक और टेस्टी रेसिपी –

रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री

मशरूम= एक पैकेट

एक प्याज= रिंग्स आकार में काटकर

लेट्यूस = 2 धोया हुआ,

2 टमाटर = छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

ऊपर से डालने के लिए= 2 बड़े चम्मच डेलमोंटे अचारी मेयो

1 बड़ा चम्मच= डेलमोंटे ब्लैक ऑलिव

1 बड़ा चम्मच =डेलमोंटे एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

एक सब-ब्रेड जिसे बीच से काट लेना है

चीज स्लाइस

स्वाद के अनुसार नमक और काली मिर्च.

रेसिपी को बनाने की विधि

एक पैन को गर्म करें और तेल डालें. तेज आंच पर मशरूम को तब तक फ्राई करें जब तक यह लाइट गोल्डन कलर का नहीं हो जाता है. स्वाद के अनुसान अब नमक और काली मिर्च डालें.

अब 1 मिनट तक फ्राई करें. आंच बंद कर दें और अब ऊपर से डेलमोंटे अचारी मेयो डालें. अब इसे अच्छे से मिक्स करना है. ऑलिव ऑयल में ब्रेड को टोस्ट करें. अब इसे एक प्लेट में रखें और सैंडविच बनाने की तैयारी शुरू करें.

चीज स्लाइस लगाएं और सलाद मटीरियल वाले पत्ते को डालें. अब अचारी मशरूम डालें. ऊपर से अचारी मशरूम को अच्छे से स्टफ कर दें. ऊपर से ब्लैक ऑलिव मिलाएं. ऊपर से ब्रेड का दूसरा हिस्सा डालें और ढंक दें. खाने वालों में इसे सर्व कर दें. अगर ब्रेड ठंडा हो गया तो टेस्ट नहीं आएगा और ब्रेड गीला भी हो जाएगा

ये भी पढ़ें:Happy New Year 2023: नए साल पर इस नई ड्रिंक को जरूर करें ट्राई, जुबां पर चढ़कर बोलेगा स्वाद

Exit mobile version