Mothers day 2023 : इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है. बच्चे इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए महीनों से तैयारी करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो आप ये खास तोहफा देकर भी उनका दिल जीत सकते हैं. जी हां… अगर मातृ दिवस पर मां को गिफ्ट में यदि सबसे प्यारे फूल का बुके दिए जाएं, तो यह उनके लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा.
इतना ही नहीं, आप मदर्स डे पर सिर्फ फूल ही नहीं पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि वह पौधा बड़ा होकर फले फूले तो आपको अत्यंत प्रसन्नता मिलेगी. ऐसे मे आज हम आपको इस लेख में कुछ पारंपरिक फूल और पौधे के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप अपनी मॉम को गिफ्ट कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करने के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन फूल और पौधे के बारे में. वहीं, अगर ये फूल आपको आस पास न मिले तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
Mothers day 2023 : लाल गुलाब के फूल
अगर आप अपनी मां के लिए कुछ खास करने का प्लान बना रहे हैं तो उनका फूल से स्वागत तो बनाता है ना? ऐसे में आप लाल रंग के गुलाब से बने बुके से उनका स्वागत कर सकते हैं. इस तरह के ग्रैंड वेलकम को देखते ही मां एकदम खुश हो जाएंगी. साथ ही खुशी से आपका माथा चूम लेंगी.
ये भी पढ़ें: खून में कम गया है Hemoglobin का लेवल, रोजाना डाइट में शामिल करें ये ताकतवर फूड्स, मिलेंगे जबरदस्त फायदें
पिंक रोज से बना बुके करें गिफ्ट
अगर आपकी मां को लाल गुलाब पसंद नहीं है, तो आप उन्हें पिंक रोज से बने बुके गिफ्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप बुके को और खुबसूरत बनाने के लिए इसमें ग्रीन कलर के पत्तियों को एड करवा सकते हैं. ताकि इसकी खुबसूरती और भी खिल कर आए. यही नहीं आप चाहे तो इन फूलों का पौधा भी गिफ्ट कर सकते हैं.
ब्लू कलर का फूल करें गिफ्ट
अगर आपके मां को ब्लू रंग बहुत पसंद हैं तो आप पार्टी की थीम ब्लू रखने के साथ साथ उन्हें बुके भी ब्लू रंग का गिफ्ट सकते हैं. इसे देखकर मां का दिल गार्डन गार्डन ही जायेगा. साथ ही यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जायेगा.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें