Site icon Bloggistan

Mosambi Juice Benefits: गर्मियों में मौसमी का जूस पीने के हैं कई अद्भुत फायदे, पलभर में मिलेगी इन समस्याओं से निजात, जानें

Mosambi Juice Benefits

Mosambi Juice Benefits

Mosambi Juice Benefits : गर्मी शुरू होते ही लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने को लेकर आने लगती है. गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए लोग तरह तरह के पेय पदार्थ का सेवन करते हैं ताकि उनका बॉडी हाइड्रेट रहने के साथ साथ स्वस्थ भी रह सके. ज्यादातर लोग खुद को हेल्थी रखने के लिए फल, हरी सब्जियों का सेवन करते हैं.

Mosambi Juice Benefits

जिसमें एक नाम मौसमी का भी शामिल है. मौसमी भले ही स्वाद में यह खट्टा लगता है लेकिन लोग इसे जी भर कर पीना पसंद करते हैं. गर्मी के दिनों में यह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मौसमी के जूस में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह इम्युनिटी बढ़ाने के साथ हड्डियों के लिए भी काफी फायदेमंद है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में.

ये भी पढ़ें : Kangan Designs : शादी में दुल्हन को रॉयल लुक देंगे कंगन के ये यूनिक डिजाइन, तुरंत देखें लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन

Benefits of Mosambi Juice

अगर आपको मौसमी का जूस जूस पर बनाकर पीना है तो आप इस विधि को अपनाकर आसानी से घर पर टेस्टी और हेल्थी जूस तैयार कर सकते हैं.

Mosambi Juice Benefits: आवश्यक सामग्री

2 मौसमी
चीनी स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
3-4 पुदीना के पत्ते
क्रश्ड आइस

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version