Site icon Bloggistan

Misal Pav Recipe : घर पर कोल्हापुरी स्टाइल में बनाएं मिसल पाव, स्वाद इतना लाजवाब की खाकर आ जायेगा मज़ा

Misal Pav Recipe

Misal Pav Recipe

Misal Pav Recipe : कई बार नॉर्मल खाने से बोर होने के बाद लोग कुछ टेस्टी खाना पसंद करते हैं जिस कारण लोग मुंह का स्वाद बदलने के लिए मार्केट का रूख कर लेते हैं. स्ट्रीट फूड (Street Food) को काफी पसंद किया जाता है. किंतु अगर आप मार्केट में मिल रहे फूड को खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप घर पर भी फूड आइटम को बनाकर खा सकते हैं . हम आपको महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फू़ड डिश मिसल पाव (Misal Pav) बनाने की रेसिपी बताएंगे. कोल्हापुरी स्टाइल की चटपटी और टेस्टी मिसल पाव को पसंद करने वालों की तो लंबी लाइन लगी होती है. जिसे आप झटपट में घर पर बना सकते हैं.

Misal Pav Recipe

Misal Pav Recipe : आवश्यक सामग्री

पाव ब्रेड – 8-10
मोठ स्प्राउट्स – 2 कप
आलू उबले – 2
टमाटर बारीक कटा – 1
प्याज कटा – 1
दही – ½ कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 2 टेबलस्पून
राई – ½ टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 3
जीरा – 1 टी स्पूनधनिया पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – ½ टी स्पून
इमली पल्प – 1 टेबलस्पून
हल्दी – ¼ टी स्पून
गरम मसाला – ¼ टी स्पून
चिवड़ा – 1 कप
कड़ी पत्ता – 8-10
नींबू – 1
हरा धनिया कटा – ¼ कप
तेल
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Sunscreen Side Effects: ज्यादा सनस्क्रीन के इस्तेमाल से स्किन को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें त्वचा को सुरक्षित रखने का उपाय

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version