Site icon Bloggistan

Gola Chuski Recipe: चिलचिलाती गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं ऑरेंज बर्फ गोला चुस्की, पढ़ें आसान रेसिपी

Gola Chuski Recipe

Gola Chuski Recipe

Gola Chuski Recipe: गर्मी का मौसम आते ही बच्चे ठंडी−ठंडी आईसक्रीम खाने की जिद करते हैं. खासतौर से, गोला चुस्की वाले को देखकर तो बच्चे क्या बड़े भी खुद को नहीं रोक पाते. बाजार में मिलने वाली गोला चुस्की खाने में काफी अच्छी लगती हैं. लेकिन साथ ही यह कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनती हैं. दरअसल, कई बार चुस्की के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी साफ नहीं होता और कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है. तो चलिए आज हम आपको घर पर ही ऑरेंज गोला चुस्की बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं−

ये भी पढ़ें:Pumpkin Juice benefits: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू का जूस, पीने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

आवश्यक सामग्री (Gola Chuski Recipe)

3 ट्रे आइस क्यूब
1 ग्लास ऑरेंज शरबत सिरप
आवश्यकतानुसार बारीक कटा हुआ ड्राई फ्रूट्स
आवश्यकतानुसार नारियल का बुरा
आवश्यकतानुसार टूटी फ्रूटी

बनाने की विधि

स्टेप 1
आइस क्यूब को निकाल कर उसे मिक्सी में पीस लेंगे और उसे डिश में निकाल लेंगे.

स्टेप 2
अब उसमे ऑरेंज शरबत सिरप डालेंगे और उसमे बारीक कटा हुआ ड्राई फ्रूट्स डाले और नारियेल का बुरा डाल दें.

स्टेप 3
ऊपर से टूटी फ्रूटी डाल कर सजा देंगे और सर्व करें आप अपने पसंद के अनुसार ड्राई फ्रूट्स और फ्लेवर यूज करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version