Site icon Bloggistan

Homemade Sunscreen: घर पर बहुत ही आसान तरीके से बनाएं नेचुरल होममेड सनस्क्रीन,नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा प्रोडक्ट

Homemade Sunscreen

Homemade Sunscreen

Homemade Sunscreen: गर्मीयों में धूप से बचने के लिए लोग सनस्क्रीन ही नहीं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. जिससे वह सूरज की हानिकारक किरणों से बच सकें. इन दिनों सनस्क्रीन सबसे ज्यादा जरूरी स्किन केयर रूटीन में से एक है. इसके बिना कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना पसंद करता है. लेकिन बाजार में मिल रहे केमिकल युक्त प्रोडक्ट हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.

ऐसे में अगर आप भी केमिकल युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दें. आज हम आपको घर पर ही सनस्क्रीन बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. यह नेचुरल होने के साथ-साथ स्क्रीन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. इससे आप सूरज की हानिकारक किरणों से भी बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जाता है नेचुरल सनस्क्रीन –

ये भी पढ़ें:Milkshake Recipes: गर्मियों में बाजार से भी अच्छा एकदम शुद्ध मिल्क शेक घर पर ऐसे बनाएं तुरंत,जानें रेसिपी

होममेड सनस्क्रीन की आवश्यक सामग्री

बादाम का तेल आधा कप
नारियल का तेल 1 चौथाई कप
जिंक डाइऑक्साइड 2 टेबलस्पून
शी बटर 2 टेबलस्पून
रेस्पबेरी के बीजों का तेल 1 टेबलस्पून
गाजर के बीजों का तेल 1 टेबल स्पून
बीजवैक्स (मधुमोम) 1 चौथाई कप

बनाने की विधि (Homemade Sunscreen)

एक खाली कटोरा लें और जिंक ऑक्साइड को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को उसमें डाल लें
किसी चम्मच या साफ छड़ी की मदद से उसे अच्छे से मिलाएं.

अब हल्की आंच पर उस कटोरे को रख दें और सामग्री के पिघलने तक इंतजार करें.

पिघलने तक उसे लगातार चम्मच या छड़ी के साथ हिलाते रहें.जब सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए तो उसे आंच से उतार लें और उसमें जिंक ऑक्साइड डालें.

जिंक ऑक्साइड को डालने के बाद उसे अच्छे से मिलाएं और फिर ठंडा होने के लिए रूम टेंपरेचर में रख दें.

दो से तीन घंटे बाद इसे किसी बर्तन में डाल लें और लंबे समय तक चलाने के लिए फ्रिज में रखें.

बता दें कि घर पर बनाई गई यह नेचुरल होममेड स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन फिर भी जिंक ऑक्साइड जैसे कुछ पदार्थ है, जिनसे स्किन को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इसलिए शुरू में थोड़ी सी मात्रा में इसका इस्तेमाल करें. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि यह वाटरप्रूफ सनस्क्रीन नहीं है और पसीना आने पर इसे फिर से लगाना पड़ सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version