Site icon Bloggistan

चाय पीते-पीते हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Mocktail Coffee, हेल्थ के लिए भी है बेहतर, पढ़ें रेसिपी

Mocktail Coffee

Mocktail Coffee

Mocktail Coffee : क्या आप भी रोज रोज चाय पी पीकर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं जो टेस्टी होने के साथ हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हो? तो आपको मॉक्टेल कॉफी ट्राई करना चाहिए. ये टेस्टी होने के साथ साथ हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है. और खास बात ये है कि इसे बनाने में दूध और चीनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. बल्कि इसमें पाइनएप्पल और नींबू के साथ ऑरेंज जूस का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी के मिश्रण को एक साथ टेस्ट करना एक शानदार अनुभव होगा. अगर आप एक बार इसे पीते हैं तो यकीन मानिए जीवन भर इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे.

Mocktail Coffee

सेहत के लिए है एकदम परफेक्ट

इन दिनों युवाओं में मॉकटेल कॉफी को लेकर काफी क्रेज दिख रहा है. क्योंकि जो लोग दूध और चीनी वाली कॉफी पीना नहीं पसंद करते हैं उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है. मॉक्टेल कॉफी बनाने में जिस तरह के जूस का इस्तेमाल किया जाता है वो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. और खास बात ये है कि इसे बनाने में मात्र 2 मिनट का समय लगता है.

ये भी पढ़ें : Kesar Malpua : हरियाली तीज पर बनाएं केसर मालपुआ, स्वाद इतना लाजवाब की पड़ोसी रेसिपी पूछना नहीं भूलेंगे

Mocktail Coffee बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version