Site icon Bloggistan

Love Vs Attachment:कैसे जानें आपको हुआ है सच्चा प्यार? या लगाव को दे रहे हैं प्यार का नाम

Couple pic(Image source-Google)

Couple pic(Image source-Google)

Love Vs Attachment: प्यार जिसकी जिंदगी में एक बार भी नहीं आया,मानें उसकी जिंदगी अधूरी है.प्यार वो खूबसूरत एहसास है जो आपकी जिंदगी में खुशहाली लाता है बल्कि आपको एक बेहतर इंसान बनाता है.लेकिन आज कल लोग अटैचमेंट को प्यार का नाम दे देते हैं.लेकिन क्या आप इसमें फर्क करना जानते हैं.कहीं आप लगाव को तो नहीं प्यार का नाम दे रहे हैं. तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिनसे आप खुद पहचान सकेंगे की आपको सच्चा वाला प्यार हुआ है या ये सिर्फ अटैचमेंट है.

Couple pic(Image source-Google)

रिश्ते को दें लंबा टाइम

अगर आपको प्यार है तो आपका प्यार दुख की घड़ी में टिका रहेगा.लाख आप दोनों के बीच मन मुटाव हों लेकिन आपका प्यार खत्म नहीं होगा.जब आपके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा उस समय भी आप अपने पार्टनर की कद्र करेंगे और उसे वो सम्मान देंगे जिसका वो हकदार है.इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को परखना चाहते हैं तो आपको अपने रिश्ते को टाइम देना होगा.क्योंकि कई बार टाइम देने से आपको इस बात का अहसास हो जाएगा कि, आपको सच्चा प्यार हुआ है या फिर ये सिर्फ अटैचमेंट था, जो धीरे धीरे खत्म हो जाएगा.

Couple pic(Image source-Google)

प्यार स्वार्थ से परे होता है

अगर आपको प्यार हुआ है तो आप प्यार में स्वार्थी नहीं होंगे.अपने पार्टनर पर हक नहीं जमाएंगे बल्कि उसे स्पेस देंगे.उनकी खुशियां आपके लिए मायने रखेंगी.बल्कि आपका अगर केवल लगाव होगा तो आपको मन में उनकी जरूरतों को पूरा करने की जिद होगी.हम सोचेंगे कि कैसे उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए.

Couple pic(Image source-Google)

पार्टनर को नहीं करेंगे कंट्रोल

अगर आपको सच्चा प्यार हुआ है तो आप अपने पार्टनर को कंट्रोल नहीं करेंगे.आप उसे फ्री छोड़ देंगे.आप इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा कि आपका पार्टनर किससे बात कर रहा है या फिर मिल रहा है.क्योंकि सच्चे प्यार में विश्वास होता है.बल्कि अगर आपको सिर्फ लगाव है तो आप अपने पार्टनर पर शक करेंगे.और जेलस भी फील करेंगे.इतनी ही नहीं अटैचमेंट में आप अपने पार्टनर को इस बात के लिए मजबूर कर सकते हैं कि वो आपके साथ रिश्ता निभाएं.

Couple pic(Image source-Google)

सुख दुख में रहेंगे साथ

अगर आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं तो आप उसके सुख दुख में उसके साथ रहेंगे.लेकिन अगर आपको अटैचमेंट है तो उसमें आप ऐसा नहीं कर पाएंगे.दुख की घड़ी में आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पार्टनर पर दबाव बना सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Exit mobile version