Site icon Bloggistan

Love Facts: क्या आपको भी है किसी से सच्चा प्यार,तो जानें प्रेम को लेकर अनोखे तथ्य

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Love Facts: हम सबके जीवन की शुरुआत प्रेम से होती है. हम अपने मम्मी, पापा भाई, बहन, वो तमाम रिश्ते जिनसे हमारा लगाव होता है, वह प्रेम है!लेकिन इंसान किसी लड़का को लड़की से होना या लड़की से लड़का को होना ही प्रेम मानता है. हालंकि, हम इस बात को झुठला भी नही सकते हैं क्योंकि जब किसी को किसी से प्यार होता है, तो वह एक अलग अहसास होता है. यह प्रेम हर रिश्ते से अलग होता है. यहां तक कि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं इसके पीछे का तथ्य.

Love Facts(File Photo)


• क्या आपको पता है सच्चे प्यार की शुरूआत शारीरिक आकर्षण और वासना खत्म होने के बाद होती है. किसी इंसान को अच्छी तरह जानने के बाद अधिक प्रेम और भरोसा होता है.
• जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं, उसकी हर बात छोटी बातों का ख्याल रखते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं. भले उसके मज़ाक या जोक्स पर हमें हंसी नहीं आ रही हो, लेकिन हम उसे इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा हंसते हैं.
• पुरुषों को स्त्री की मुस्कान आकर्षित करती है. पुरुषो को हमेशा मुस्कुराती हुई महिला पसंद आती है. एक रिसर्च के मुताबिक स्त्रियाँ को ऐसे पुरुष बहुत आकर्षक लगते हैं जो बहुत ही कम मुस्कुराते हैं.
• अगर आप किसी से लव करते हैं और वह आपको इग्नोर करता है तो आपको उसपर गुस्सा आने के साथ साथ Frustration Attraction हो जाता है. यानी वह इंसान आपको ज्यादा अच्छा लगने लगता है.
• ब्रेकअप के बादइंसान नशे की लत जैसा पागल होने लगता है. रिसर्च के मुताबिक प्यार की लत नशे की लत से ज्यादा खतरनाक होता है.

ये भी पढ़ें: Facts:जानें सेक्स से जुड़े वो 7 अनोखे तथ्य, जिन्हें जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

Exit mobile version