Site icon Bloggistan

Most Used Spice: जानें आखिर कौन सा मसाला दुनिया में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल,जवाब कर देगा हैरान

Most Used Spice

Most Used Spice

Most Used Spice : अगर खाने में स्वाद ना हो तो मजा नहीं नहीं आता. कई लोग खाने के इतने दिवाने होते हैं कि खाने में जरा सी कमी उनका मूड बिगाड़ सकती है. खाना बनाने में कई तरह के मासलों का यूज होता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अगर किसी मसाले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो मसाला कौन सा है. जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वो मसाला और कोई नहीं बल्कि काली मिर्च है.

काली मिर्च वो मसाला बन चुकी है तो हर खाने में इस्तेमाल होने लगी है. फिर चाहे वो फास्टफूड या हमारा देसी इंडियन खाना .काली मिर्च आपको भारत के हर घर के किचन में मिल जाएगी.वहीं भारत से ज्यादा विदेशों में भी काली मिर्च का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है.तो चलिए थोड़ा इसके बारे में जानते हैं.

Black_pepper

काली मिर्च के फायदे

काली मिर्च हमारी पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है. वहीं सर्दी जुकाम में भी ये बहुत की कारगर साबित होती है. अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो ये काली मिर्च(Black Pepper) आपके वजन को घटाने में मदद करेगी. काली में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो आपको इंफेक्शन से बचाते हैं.

काली मिर्च के कितने प्रकार

काली मिर्च के बारे में रोजक जानकारी

ये भी पढ़ें :होशियार ! ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर को हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान,जानें

Exit mobile version