Earthquake Safety Tips: देश विदेशों में जगह-जगह आए दिन भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. भूकंप आने के बाद संभलने का भी मौका नहीं मिल पाता है. चूंकि भूकंप बहुत ही कम समय में अपनी तबाही दिखाकर चला भी जाता है. भूकंप से आए दिन भारत,चीन और नेपाल में तबाही देखने को मिलते रहती है. भूकंप के दौरान लोग बेचैन होकर कई तरह की गलतियां कर देते हैं जिससे जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं भूकंप के दौरान बरती जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में…
घर के अंदर भूकंप से ऐसे बचें
आए दिन भूकंप के तेज झटकों से जान-माल की भारी क्षति होते रहती है. भूकंप आते समय यदि आप घर या ऑफिस के अंदर हैं तो इन बातों का ध्यान रख सकते हैं.
- घर से बाहर निकलकर बाहर खुले वातावरण में आ जाएं
- बारह निकलना संभव ना हो तो घर के अंदर जमीन के अंदर लेट जाएं.
- अपने सिर की रक्षा के लिए टेबल या डेस्क के नीचे ढंक लें.
- कांच की खिड़की या दरवाजों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: दिवाली की सफाई के बाद एलर्जी से हैं परेशान तो ट्राई करें ये देशी उपाय, मिनटों में मिलेगी राहत
कार चलाते समय बरतें ये सावधानियां
कार चलाते समय भूकंप के झटके महसूस नहीं होते हैं लेकिन सुरक्षा की अनुमति मिलते ही कार को सड़क के किनारे खड़ी कर दें. कार को बिजली के तार,पोल,पेड़ या बड़ी इमारतों के आसपास खड़ी करने से बचें. भूकंप के दौरान गाड़ी को पुल पर खड़ी करने से बचें.
भूकंप के दौरान घर से बाहर रखें ख्याल
भूकंप के दौरान घर से बाहर रहते हैं तो कई तरह से सावधानी बरतने की जरूरत हो जाती है.
- बड़ी इमारतों के आसपास खड़े ना रहें.
- बिजली के तार/पोल के पास खड़े होने से बचें.
- बड़े पेड़-पौधों के आसपास खड़ा ना रहें.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें