Site icon Bloggistan

Iron cleaning Tips: प्रेस के नीचे हो गया है काला, तो इन नुस्खों से मिनटों में करें ठीक, जानें कैसे

Iron cleaning Tips

Iron cleaning Tips (google)

Iron cleaning Tips: प्रेस आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है. हर कोई अपनी सुविधा के मुताबिक खरीदना पसंद करता है. हालांकि, कोई बजट के मुताबिक कम कीमत वाले और कुछ लोग अधिक कीमत वाले अच्छी कंपनी के प्रेस का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आज लोग ऑफिस के कपड़ो से लेकर बच्चों के स्कूल के ड्रेस को प्रेस करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस्तेमाल के बाद उसे किसी सुरक्षित जगह पर न रखने की वजह से उसके नीचे कालापन जम जाता है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि उनका प्रेस खराब हो चुका है और उसे इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं.

Iron cleaning Tips

अगर आपका भी प्रेस ऐसा ही कुछ हो गया है तो आप इसे घर बैठे बिना किसी खर्च के आसानी से पहले जैसा बना सकते हैं. इसके लिए आपको आपके घर में मौजूद कुछ घरेलू उपयोगी सामान का इस्तेमाल करना होगा और 2 से 3 मिनट में अपने प्रेस को दोबारा से पहले जैसा देख पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़े: Shoes Cleaning tips: मैले कुचैले सफेद जूते को साफ करें मिनटों में, बस करना होगा ये छोटा सा काम

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

आप प्रेस के नीचे जमे कालेपन को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाउल (कटोरा) में एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा और उसे पानी में मिलकर उसका पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट को आप प्रेस के उस हिस्से में अप्लाई करें जहां पर कालापन चढ़ा हुआ है. इसके बाद आपको केवल सेंडपेपर से 5 मिनट तक रगड़ना है और आप देखेंगे आपका प्रेस दोबारा से पुराने चमक में वापस दिखने लगेगा.

ऐसे करें इस्तेमाल

• एक बाउल में 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा लें.

• 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें.

• अब आपको इन दोनों के मिश्रण बना लेने हैं और उसे 5 मिनट तक प्रेस पर लगाकर छोड़ दें.

• इसकी 5 मिनट बाद आप क्लीनिंग ब्रश या गीले कपड़े से रगड़ कर उसे साफ कर लें.

• अब आप देखेंगे कि आपका प्रेस पुराने जैसी चमक में वापस दिखने लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version