Site icon Bloggistan

Latest Blouse Design Ideas: पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो ये लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज जरूर करें ट्राई

Latest Blouse Design

Latest Blouse Design

Latest Blouse Design Ideas:साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज सिंपल आउटफिट्स को भी ट्रैंडी लिक देता है. इसलिए भले ही लड़कियां साड़ी या लहंगे प्लेन खरीद लें लेकिन ब्लाउट डिजाइन्स पर खास ध्यान देती है. जहां लड़कियां ब्लाउज डिजाइन्स के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री को फॉलो करती हैं वहीं आजकल अलग-अलग पैटर्न वाले डिजाइन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. यहां हम आपको कुछ ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकती हैं.

कॉलर वाजे ब्लाउज (Latest Blouse Design Ideas)

आजकल कॉलर वाजे ब्लाउज भी फैशन में हैं. वैसे आम तौर पर दुबली-पतली महिलाओं पर कॉलरदार ब्लाउज ज्यादा अच्छा लगता है. लेकिन महिलाएं अपनी वार्डरोब में हर डिजाइन को रखना पसंद करती हैं. इसलिए ज्यादातर महिलाएं कॉलरदार ब्लाउज सिलवा रही हैं.सिल्क जैसी साड़ियों में कॉलर वाले ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं. जरूरी नहीं है आप कॉलरदार ब्लाउज को पूरा बंद करवा दें. कॉलरदार ब्लाउज को बैक से ओपन भी करवाया जा सकता है.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पहले इन सब तरीकों के ब्लाउज सिर्फ फिल्मों में अभिनेत्रियों को पहने ही देखा जा सकता था. मगर अब लड़कियां हों या महिलाएं सभी खुद को फैशन से जोड़ कर कपड़ों का चयन करती हैं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज ही नहीं वन पीस ड्रेस, गाउन, टॉप में भी बनता है. वैसे हम तोे आज ब्लाउज की बात कर रहे हैं. ब्लाउज में ऑफ शोल्डर का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

बैकलेस ब्लाउज

आजकल बैकलेस ब्लाउज टेंड में हैं. वैसे तो शादी ब्याह हो या कोई और फंक्शन हर तरीके का ब्लाउज दिख जाता है. लेकिन आमतौर पर महिलाएं हैवी साड़ी के साथ सिम्पल ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं. सिम्पल ब्लाउज में बैकलेस डोरी दारब्लाउज चलन में है. डोरी वाले डिजाइन में भी कई विकल्प अपनाए जा सकते हैं. बहुत सी महिलाएं बैकलेस के बजाए डीप नेक ब्लाउज सिलवाती हैं. डोरी वाले ब्लाउज को और आकर्षक लुक देने के लिए बाजार में बहुत सारे बीट्स वाले लट्टू या लटकन मिलते हैं. जिसको लगा लेने से आपका ब्लाउज और भी आकर्षक बन जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version