Site icon Bloggistan

पेपर में करते हैं लंच तो हो जाएं सावधान वरना अस्पताल में हो जाएंगे एडमिट

Food in Newspaper is harmful

Food in Newspaper is harmful

Eat Food on the Newspaper: बाजार से अक्सर कोई खाने की चीजों को खरीदने हैं तो दुकानदार हमें अखबार या पॉलीथीन में रखकर ही देते हैं. ये सिलसिला घरों में भी चलता है जब आप ऑफिस या कहीं दूर सफर के लिए जा रहे होते हैं तो पेपर या पॉलीथीन में खाने को पैक कर दे दिया जाता है. लेकिन पॉलिथीन या अखबार में रखे खाने का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आप करते हैं तो वह आपको अस्पताल पहुंचा सकता है.

इन चीजों का भूलकर भी ना करें सेवन

• अखबार में रखे तैलिया चीजों का सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

• गीले पदार्थों को भी अखबार में रखकर सेवन नहीं करनी चाहिए.

• अखबार या बंद पॉलिथीन में रखी सब्जियों का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

• गरमा गरम पकवान को भी अखबार में रखकर सेवन नहीं करना चाहिए.

• बंद पॉलिथीन में रखे चाय के सेवन से भी बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दाढ़ी न आने की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें ये नुस्खा, जल्द दिखेगा चमत्कारिक फायदा

अखबार का खाना क्यों होता है नुकसानदेह

अखबार के प्रिंटिंग के लिए तैयार की जाने वाली स्याही में ग्रेफाइट का इस्तेमाल किया जाता है जो घातक पदार्थ से तैयार की जाती है. अखबार में रखे खाने के सेवन से शरीर में कैंसर जैसी घातक रूप को भी पैदा हो सकती है.ये घातक बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधा का कारण बनती है.

खाने को रखने के लिए इसका करें इस्तेमाल

सफर के दौरान खाने को पैक करने के लिए अखबार के जगह एल्युमिनियम फायल का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए सही होता है. सफेद कागज में किसी तरह की कोई स्याही नहीं होती है. खाने को रखने के लिए सफेद कागज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version