Site icon Bloggistan

Love-Relation Tips: रोजाना रिश्तों के लड़ाई-झगड़े से आ गए हैं तंग तो, लें ‘एक ब्रेक’,लेकिन इन बातों का रखें खास ख्याल

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Love-Relation Tips: जीवन में सबसे मुश्किल भरा काम होता है, “रिश्तों को संभालना”. चाहे वो रिश्ता घर का हो या अपने प्यार का! दोनों को बैलेंस करना बहुत जरूरी होता है. रिश्तों में हमे हमेशा तनाव और मनमुटाव देखने को मिलता है जिससे दिमाग ठीक तरीके से काम नहीं करता है. और धीरे धीरे आपका रिश्ता टॉक्सिक होने लगता है और अंततः रिश्ता खत्म होने के कगार पर पहुंच जाता है.

यह खास तौर पर पति पत्नी, गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के बीच होता है. ऐसे हालात में हम अपने प्यार को खो देने की स्थिति में आ जाते हैं. इस समय आपको अपने रिश्ते से ब्रेक लेने की आवश्यकता होता है. सर्टिफाइड रिलेशनशिप कोच, एलेक्जेंड्रा के अनुसार,ज्यादातर लोगों को लगता है कि, ब्रेक लेना मतलब रिश्ता खत्म हो जाना. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है.

ब्रेक लेना मतलब एक दूसरे से कुछ समय के लिए दूरी बना लेना और जब ऐसा लगने लगे कि हम उस इंसान के बिना नहीं पा रहें हैं या पहले जैसा फिर से प्यार उमर आया है या एक दूसरे को समझने लगे हैं तो, वापस से एक दूसरे के साथ संपर्क में आ जाना.लेकिन कई बार ब्रेक लेने से रिश्ता हमेशा के लिए खत्म भी हो जाता है.


यह जानें कि आपके लिए ब्रेक का मतलब क्या है?

सर्टिफाइड रिलेशनशिप कोच, एलेक्जेंड्रा के अनुसार,जिस तरह ब्रेक लेने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं ठीक उसी प्रकार से रिश्तों से एक ब्रेक लेने की व्याख्या भी अलग अलग होती है. ब्रेक से क्या मतलब है यह समझना बहुत जरूरी है क्योंकि यही आपकी अपेक्षाओं को निर्धारित करता है. जैसे कि आप अपने पार्टनर से हमेशा के लिए ब्रेकअप कर रहे हैं या कुछ समय के लिए दूर रहना चाहते हैं, क्या आप अपने पार्टनर के साथ कॉन्टैक्ट में रहना चाहते हैं या नहीं?, ऐसे तमाम बातों को पहले ही क्लियर कर लें.


ब्रेक लेने के खुद को तैयार कर लें

कभी भी रिश्ते में ब्रेक लेने से पहले आपको अपने पार्टनर के साथ अपने इरादों को स्पष्ट करना होगा. इससे आपको एक सही दिशा तलाशने में मदद होगी और साथ ही आप दोनों ही ब्रेक का सही लाभ ले पाएंगे.


ब्रेक से पहले रिश्ते का समय निर्धारण करें

ब्रेक लेने से पहले अपने पार्टनर से यह क्लियर करें कि आप रिलेशन में वापस कब और कितने समय में रिलेशनशिप आयेंगे.क्योंकि बिना समय निर्धारण का आपके रिश्ते में दरार पड़ने की संभावनाएं बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्तों में पाना चाहते हैं सम्मान तो, इन बातों का रखे ध्यान, जानें

Exit mobile version