Site icon Bloggistan

Homemade Hair Dye : सफेद बालों से हो गए हैं परेशान तो घर पर ही बनाएं ये हेयर कलर, मिलेगा दुगना फायदा

White Hair Problems

White Hair Problems

Homemade Hair Dye : आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बालों का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते हैं.जिस वजह से लोगों के कम उम्र में बाल सफेद और झड़ने लगते हैं. जिसका एक प्रमुख वजह खान पान को माना जाता है. सेहत के साथ ही हमारी खराब लाइफस्टाइल का असर हमारी त्वचा और बालों पर भी पड़ने लगा है. जिससे परेशान होकर लोग कम मार्केट में मिल रहे महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं और इसका परिणाम और भी खराब निकलता है.

Homemade Hair Dye

ऐसे में अगर आप भी असमय सफेद होते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आप बिना कमिकल वाली हेयर डाई घर पर बना सकते हैं. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कैसे आप आसानी से घर पर हेयर कलर बना सकते हैं. इसको अपने बालों पर लगाने से न केवल आपके बाल काले होंगे बल्कि इससे बाल का झड़ना भी कम हो जायेगा.

ये भी पढ़ें : Chain for Baby Girl : अपनी गुड़िया के लिए खरीदें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले चेन, बढ़ जायेगी बच्चे की गले की खूबसूरती

हेयर डाई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Homemade Hair Dye : ऐसे बनाएं होममेड हेयर डाई

  1. घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक लोह की कड़ाही लें.
  2. अब इसमें एक ग्लास पानी डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालें.
  3. अब इसे 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं और फिर एक रात के लिए ढंककर रख दें.
  4. अगले दिन सुबह इस मिश्रण को छन्नी की मदद से छान लें और लोह की कड़ाही में हीना पाउडर डालकर इसमें ऊपर से मिश्रण डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
  5. इसके बाद इस मिश्रण को 6 घंटे तक कड़ाही में फिर से रहने दें.
  6. इसके बाद आप इसे अपने बालों पर 2 घंटे तक लगाकर रखें और सूखने दें.
  7. अब हेयर वाश कर लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version