Holi Eye Care Tips:होली के बाद अकसर लोगों की आंखों में जलन और सूजन की शिकायत होती है और ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि त्योहार के इस मौसम में आप अपनी आंखों का पूरा ध्यान रखें.होली खेलते वक़्त अपनी आँखों को खतरनाक रंगों से बचाएं, नहीं तो जा सकती है आँखों की रौशनी. आजकल लोग केमिकल्स और सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से त्वचा के साथ-साथ आंखों को भी नुकसान होता है और लोगों की आंखों में जलन और सूजन की शिकायत जाती है.तो आइए जानते हैं कैसे होली के ख़तरनाक रंगों से अपने आंखों को बचाएं –
होली के ख़तरनाक रंगों से ऐसे अपने आंखों को बचाएं(Holi Eye Care Tips)
- होली खेलते समय सन ग्लासेस का जरूर इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपकी आंखों को रंग से बचाए रखने में काफी हद तक मदद करेंगे.
- अगर आपकी आंखों में रंग चला गया है तो उसे हाथों से बिलकुल भी न मसलें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.
- रंगों में सीसे के कण मौजूद होते है, जो कि आंखों के कोर्निया को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए ऐसे समय जब आंखों में रंग चला गया हो और आंखों में दर्द होता है या पानी आ रहा हो तो तुरंत जांच करवाएं, नहीं तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
- आंखों में रंग गिरने पर जहां तक संभव हो आंखों से रंग को निकालें. आंखों से रंग निकालने के लिए साफ पानी से आंखों को खूब धोएं. आंखों को पानी से ज्यादा देर तक वॉश करने से आंखों को आराम मिलेगा और आंखों से रंग भी निकल जाएगा. अगर परेशानी बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- होली के रंगों का आंखों से बचाव करना चाहते हैं तो आंखों के आसपास तेल जरूर लगाएं. तेल लगाने से आंखों पर रंगों का असर कम होता है.
- आंखों में रंग गिरने पर आंखों में आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें. आई ड्रॉप आंखों से रंग को साफ करेगा और आंखों को आराम देगा.
ये भी पढ़ें: Eye Care:क्या आपको आंखों में महसूस हो रहा है धुंधलापन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे