Site icon Bloggistan

Hibiscus: बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो ये पौधा है रामबाण, सिर्फ 15 दिन में दिखेगा रिजल्ट

Hair Care Tips

Hair Care Tips (Source-Filephoto)

हर कोई अपने बालों से बहुत प्यार करता है.हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले घने  और सिल्की हों.लेकिन आधुनिक लाइफ स्टाइल की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. लड़का हो या लड़की हर किसी की चाहत होती है कि, उसके बाल अच्छे दिखें.क्योंकि चेहरे की सुंदरता बालों से ही होती है.झड़ते हुए बालों की समस्या इतनी बड़ी होती है कि, कुछ लोग तो डिप्रेशन की गिरफ्त में भी आ जाते हैं.

अगर आप भी गंजेपन और बालों की तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपकी बालकनी में लगा गुड़हल (Hibiscus) का फूल आपको काले घने और रेशमी बाल दे सकता है. गुड़हल के देसी नुस्खे आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.गुड़हल के फूल और उनकी पत्तियों के इस्तेमाल से आप बेजान और रूखे बालों की शाइन को वापस ला सकते हैं.

Hibiscus

लौटाए बालों की शाइनिंग (Return hair shine)

पल्यूशन की वजह से हमारे बालों की शाइनिंग खो गई है. अगर आप अपने बालों की खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को पीस लें. पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें एलोवेरा भी मिला सकते हैं. ये हेयर मास्क आपके खोए हुए बालों की चमक को वापस लौटाएगा. इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

डैंड्रफ की समस्या से दिलाए निजात (Get rid of dandruff problem)

आजकल लोगों में डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है. धूल,मिट्टी और पल्यूशन डैंड्रफ की बड़ी वजह हैं.जब आपका स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली हो जाता है, तब आपको डैंड्रफ की समस्या होती है.गुड़हल के फूल और पत्तियां ऑयली स्कैल्प को ठीक करने का काम करते हैं. बालों पर गुड़हल की पत्तियों का इस्तेमाल करने से इसका पीएच लेवल सही बना रहता है.

गुड़हल है नैचुरल कंडीशनर (Hibiscus is a natural conditioner)

कई लोग बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते है.लेकिन ये केमिकल बेस्ड कंडीशनर हमारे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. कई रिसर्च के मुताबिक, गुड़हल के फूलों और पत्तियों में काफी मात्रा में म्यूसिलेज होता है, ये म्यूसिलेज नैचुरल कंडीशनर का काम करता है. ये आपके बालों की खोई हुई नमी को वापस लाता है.

 गंजेपन से बचाएगा का गुड़हल (Hibiscus will save you from baldness)

आधुनिक लाइफ स्टाइल की वजह से गंजेपन की समस्या हर चौथे या पांचवें लोगों में होती जा रही है.लेकिन एक स्टडी के मुताबिक गंजेपन के इलाज के लिए गुड़हल के एक्सट्रैक्ट को काफी फायदेमंद माना गया है. 

बालों को सफेद होने से रोकेगा गुड़हल (Hibiscus will prevent hair from turning white)

गुड़हल बालों के लिए रामबाण इलाज है. गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मेलेनिन प्रोडक्शन में मदद करते हैं. मेलेनिन वो पिगमेंट है जो बालों को उसका नैचुरल कलर देता है.

बालों की ग्रोथ के लिए है रामबाण (It is a panacea for hair growth)

अगर आप अपने बालों में वॉल्यूम और चमक देखना चाहते हैं तो आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें. गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड पाया जाता है.जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है. केराटिन बालों को मजबूत बनाता है, जिससे उनके टूटने का खतरा कम होता है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Exit mobile version