Site icon Bloggistan

Hairstyle Tips: पतले बालों में इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई, देखते रह जाएंगे लोग

Hairstyle Tips

Hairstyle Tips

Hairstyle Tips: जिन लोगों के बाल पतले  होते हैं उन्हें अपनी हेयर स्टाइल करने में काफी परेशानी होती है. किसी शादी पार्टी में जाने से पहले इस बात पर ध्यान देना पड़ता है कि, पतले बालों में कौन सी हेयर स्टाइल(Hairstyle for thin hair) बनाएं, जिससे लुक भी खूबसूरत लगे और हेयर स्टाइल भी बन जाए.

जब आप किसी पार्टी या शादी में जाती हैं तो लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ज्वेलरी से लेकर सैंडल तक आप परफेक्ट चाहती हैं. ऐसे में भला बालों का लुक कैसे पीछे रहे. तो चलिए आपको बताते हैं कि, वो कौन से हेयर स्टाइल हैं जिन्हें आप अपने पतले बालों में ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को परफेक्ट लुक दे सकती हैं.

Hairstyle Tips: ओपन हेयर स्टाइल

Hairstyle Tips: Open hairstyles for girls

पतले बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल सबसे परफेक्ट हेयर स्टाइल में से एक है.ओपन हेयर स्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रंट या साइड में ब्रेड बना सकती हैं. वहीं आप बचे हुए बालों में क्लचर को ट्राई कर सकती हैं.जो बेहद स्टाइलिश दिखेगा. 

वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो इन्हें हैवी लुक देने के लिए फेक हेयर एक्टेंशन लगा सकती हैं.साथ ही कोशिश करें कि आप फ्रंट में ब्रेड बनाएं और एक की जगह 2 से 3 तरह के ब्रेड बनाने की कोशिश करें. ब्रेड को आप बीड्स का सजा सकती हैं.

बन लगता है खूबसूरत

Hairstyle Tips: Bun for girls

साड़ी के लुक के साथ बन बहुत सुंदर लगता है. लेकिन पतले बालों में बन बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.ऐसे में अगर आप बन बनाना चाहती हैं तो इसके लिए डोनट स्टफिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.इस तरह से अगर आप बन बनाती हैं तो ये बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगा.बन को ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए आप इसमें गजरा लगा सकती हैं. जिससे आप काफी खूबसूरत दिखेंगी.

फ्रंट हेयर स्टाइलिंग

Hairstyle Tips

अगर आपके बाल पतले हैं तो फ्रंट में उन्हें बाउंसी बनाना बिल्कुल भी न भूलें. अगर आपके बाल पतले हैं तो उन्हें सीधा और फ्लैट बिल्कुल भी ना छोड़ें. क्योंकि ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखेगा. आप फ्रंट में पफ भी ट्राई कर सकती हैं, जो स्टाइलिश दिखेगा

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Skin Care: चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो ये टिप्स करें फॉलों, नहीं आएंगे कभी वापस

Exit mobile version