Hair care:आजकल के मार्केट में हर तरह के शैम्पू, कंडीशनर व जेल मौजूद हैं, लेकिन इन सब प्रोडक्ट में केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, जिससे बाल खराब हो जाते हैं. इससे अच्छा तो यह है कि आप खुद ही घर में शैंपू आदि हेयर प्रोडक्टस बनाएं.आइए जानें कि हम इन्हें घर पर कैसे बना सकते हैं –
घर पर बनाएं प्राकृतिक हेयर प्रोडक्ट्स (Hair care)
रीठा शिकाकाई का शैंपू
रीठा और शिकाकाई को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन छानकर हल्का सा पका लें और ठंडा होने पर बोतल में भर दें. इसके इस्तेमाल से बाल लंबे और घने हो जाएंगे.
तुलसी का शैंपू
शिकाकाई, रीठा, मेथी के दाने, करी पत्ता, तुलसी के पत्ते, हरी मूंग को दिन में धूप में सूखा लें और जब सारी चीजें सूख जाएं तो सबको मिलाकर एक पेस्ट बना लें और सिर धोते समय इसका इस्तेमाल करें. इससे बाल चमकदार हो जाएंगे.
शहद और दही का कंडीशनर
इसके लिए दो कप दही में एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण से अपने सिर की अच्छी तरह से मालिश करें. 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. यह आपके रूखे बालों को कंडीशन कर देगा. अगर सिर में डैंड्रफ है तो दो बूंद नींबू की इसी मिश्रण में डालकर लगाएं.
रूसी के लिए होममेड शैंपू
इस शैंपू को लगाने से बाल भी अच्छे हो जाते हें और रूसी भी खत्म हो जाती है. इसे बनाने के लिए 1/2 कप कोकोनट मिल्क, 1 कप लिक्विड सोप, 4 चम्मच ग्लिसरीन, 4 चम्मच नारियल तेल, 10 बूंद सुगंधित तेल लें. इस साम्रगी को इकट्ठा करने के बाद नारियल का तेल और ग्लिसरीन को एक कटोरे में मिक्स करें, दूसरी ओर लिक्विड सोप और मिल्क को मिक्स करें. अब दोनों को एक साथ मिक्स करें. ऊपर से सुगंधित तेल की 10 बूंदे डालकर इस्तेमाल करें.
मेंहदी है अच्छा कंडीशनर
ऑयली हेयर के लिए मेहंदी में दही मिलकार लगाएं और रूखे बालों के लिए मेहंदी में काकोनेट ऑयल मिलाकर लगाएं. यह पेस्ट रात भर लोहे की कड़ाही में भिगोकर रखें और सुबह 2 घंटे सिर में लगाएं.
बालों को सेट करने का कंडीशनर
एक टी स्पून जिलेटिन को एक मग पानी में मिलाएं. इस पानी से शैंपू करने के बाद बालों को धो लें. बालों को उंगलियों की सहायता से सुखाएं और मनचाहा हेयर स्टाइल सेट करें.
ये भी पढ़ें:Home Made Shampoo : लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं घर पर ही एलोवीरा शैम्पू, जानें बनाने की विधि