Gold Earrings Design: महिलाओं को झुमके, स्टड, कुंदन झुमके, गोल और लंबे आकार के झुमके पहनना काफी पसंद होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने कानों की खूबसूरती को डबल करने के लिए कुछ पेंडेंट इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो यह खबर आपके के लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपके लिए लॉकेट इयररिंग्स का कुछ न्यू और बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जो इन दिनों काफी प्रचलन में है. वर्तमान में डैंगल इयररिंग्स भी काफी चलन में हैं. महिलाएं इस तरह के ईयररिंग्स खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कुछ न्यू और स्टाइलिश कलेक्शन..
हीरे के आकार का लटकना कान की बाली डिजाइन
अगर आप सूट, जींस पहनना पसंद करती हैं, तो यह इयरिंग्स आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है, क्योंकि इन इयररिंग्स के छोटे और सिंपल डिजाइन होने के कारण आप रोजाना यूज में इसे सूट-सलवार के अलावा साड़ियों पर भी पहन सकते हैं. साथ ही आप इसे शादी, फंक्शन जैसे खास मौकों पर भी कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Mehndi Designs: ईद के मौके पर हथेली पर लगाएं ये सिंपल मेंहदी डिजाइन, बढ़ेगी हाथों की दोगुनी खूबसूरती
लंबे लटकन वाले झुमके(Gold Earrings Design)
अगर आपको लंबे कान का पहनना पसंद नहीं है, तो आप इस खूबसूरत पुष्प भव्य डिजाइन वाले झुमके को पहन सकती हैं. इन खूबसूरत झुमके में फूलों की पंखुड़ियों पर फूलों की डिज़ाइन और जालीदार डिज़ाइन है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है.
भारी इयरिंग्स (Gold Earrings Design)
अगर आपको बड़ा और भारी कान का पहनना पसंद है तो, आपके लिए यह डिजाइन बेस्ट हो सकता है.इन खूबसूरत झुमके को गोल आकार में बनाया गया है. साथ ही लॉकेट पर भी काफी अच्छी डिटेलिंग की गई है. आप इसे किसी भी भी महफिल में आराम से पहनकर जा सकती है. सब लोग बस आपका तारीफ ही करेंगे.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें