Site icon Bloggistan

Best perfumes for Father: फादर्स डे पर अपने पापा को बेहद कम बजट में दें ये शानदार परफ्यूम्स, देखें कलेक्शन

Shoes for Fathers

FFathers Day 2023

Best perfumes for Father:पिता अपने बच्चों के जीवन में खुशियों के किसी पल को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. मगर अधिकतर बच्चे बड़े होने के बाद अपनी दुनिया में उलझ जाते हैं. क्या हमें अपने पिता को स्पेशल फील नहीं कराना चाहिए? बच्चों की भविष्य के लिए पिता काम में इतने मग्न रहते हैं कि उन्हें घूमने का समय भी नहीं मिलता है. ऐसे में इस फादर्स डे के मौके पर पिता को स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने पिता को ये कम बजट में बेहद शानदार परफ्यूम दें सकते हैं –

फादर्स डे पर अपने पापा को बेहद कम बजट में दें ये शानदार परफ्यूम्स (Best perfumes for Father)

फॉग

यकीनन आपको भी वह विज्ञापन याद ही होगी, जिसमें अगर कोई शख्स पूछता है कि क्या चल रहा है तो जवाब मिलता था फॉग चल रहा है. फॉग दरअसल विनी इंटरनेशनल का ब्रांड है, जो मार्केट शेयर के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है. इसके पास भारत का करीब 16 फीसदी बाजार है. यानी परफ्यूम इस्तेमाल करने वाले करीब 16 फीसदी लोग फॉग का परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं.

नीविया

यह परफ्यूम भी भारत में खूब बिकता है. इसका मार्केट शेयर भी करीब 16 फीसदी है. यानी फॉग और नीविया में नंबर होने की जंग लगातार जारी है. नीविया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का परफ्यूम लोगों को खूब पसंद आता है. यह जर्मनी की कंपनी है जो करीब 110 सालों से बिजनस कर रही है. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में मामले में नीविया टॉप की कंपनी है, जिसका सीधा मुकाबला हिंदुस्तान यूनीलीवर के साथ रहता है.

ये भी पढ़ें:Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

एंगेज

आईटीसी की तरफ से एंगेज परफ्यूम लॉन्च किया गया था. इसके तहत कुल 8 तरह के परफ्यूम लॉन्च किए गए, जिनमें 4 महिलाओं के लिए हैं और 4 पुरुषों के हैं. कंपनी इसका प्रचार ऐसे ही कर रही है कि इसमें 0 फीसदी गैस है. इसके पास अभी भारत का 11 फीसदी शेयर है.साल 2017 में ही कंपनी ने कई परफ्यूम लॉन्च किए थे और यह तेजी से भारत के बाजार में फैल रहा है.

पार्क अवेन्यू

पार्क अवेन्यू ना सिर्फ परफ्यूम बनाता है, बल्कि शेविंग, हेयर केयर, बॉडी केयर समेत तमाम प्रोडक्ट बनाती है. पिछले सालों में पार्क अवेन्यू के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. पार्क अवेन्य के प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से डेवलप किया जाता है और इन्हें बनाने से पहले हाई लेवल की रिसर्च करते हैं, ताकि क्वालिटी को बनाए रखा जा सके. भारत के टॉप परफ्यूम ब्रांड्स में पार्क अवेन्यू का नाम जरूर आता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version