Fathers Day Masseges : इस साल फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. हरेक बच्चों के लिए उनके पापा सुपर हीरो होते हैं. क्योंकि एक पिता ही होते हैं जो अपने बच्चों के ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं. वैसे तो पापा के लिए किसी एक दिन का स्पेशल होना सही नहीं है किन्तु अधिक व्यस्तता के कारण बच्चे इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए तरह तरह के सरप्राइज़ प्लान करते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल महसूस करवाने चाहते हैं तो आप उन्हें यूनिक मैसेजेस भेजकर अच्छा फील करवा सकते हैं. यकीन मानिए उन्हें पढ़कर काफी बेहतर फील होगा.
ये भी पढ़ें : Gold Earrings Design : आपके लुक में चार चांद लगा देगी सोने की ये खूबसूरत इयररिंग्स, यहां देखें न्यू डिजाइन
Fathers Day Masseges :
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में.
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले.
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली.
हैप्पी फादर्स डे
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं.
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है.
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है
आपके पास होने का एहसास.
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले.
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले.
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें