Site icon Bloggistan

International yoga Day 2023:योग दिवस पर अपनो को समझाएं योग का महत्व,प्रियजन को भेजें ये ट्रेंडी वॉलपेपर

Yoga Day 2023

Yoga Day 2023

International yoga day 2023:विश्व योग दिवस भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.भारत विश्व में योग का प्रचार प्रसार कर रहा है. हर साल 21 जून को वैश्विक स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने योग के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताते हुए योग दिवस मनाने का आवाहन किया. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस मनाने का फैसला लिया.

योग दिवस पर प्रियजन को भेजें ये ट्रेंडी वॉलपेपर (International yoga day 2023)

योग गुरु के तौर पर भारत विश्व को योग का पाठ पढ़ा रहा है और योग से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक कर रहा है. योग शारीरिक और और मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें:Yoga for Skin : कम उम्र में ही चेहरे पर आ गई है झुर्रियां, तो रोजाना करें ये योगासन, दिखेंगी जवान और खूबसूरत

सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है जो योग से ही संभव है.इस दिन अगर आपको प्रियजनों की सेहत की फिक्र है तो योग के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताएं.

योग दिवस के मौके पर दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को योगासन के लिए प्रेरित करने के लिए कुछ खास शुभकामना हिंदी वॉलपेपर के रूप में सकते हैं. यहां से योग दिवस के आकर्षक वॉलपेपर डाउनलोड करके प्रियजन को भेज सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version