Site icon Bloggistan

अगर आपको भी है AC में ज्यादा सोने की आदत?तो पढ़ लें ये ख़बर,नहीं तो सेहत को होगा ये नुकसान

Ac Cleaning Tips

Godrej Leakproof AC

गर्मियों का मानसून आते ही लोग AC और Cooler की तरफ भागने लगते हैं. गर्मियों में लोग चाहते हैं घर ऑफिस गाड़ियों हर जगह Ac मिल जाए तो क्या कहना . इस चिलचिलाती धूप में Ac लोगों के लिए मृगतृष्णा के समान होती है. लेकिन Ac के अधिक उपयोग से छोटी मोटी बीमारियां हो सकती है.

डिहाईड्रेशन

Ac वातावरण को ठंडा करने के साथ उस जगह का मॉइस्चर भी सोख लेता है अगर आप बहुत देर तक ऐसी के कमरे में रहते हैं.तो Ac हमारे शरीर से नमी सोख लेता है इसी के कारण हम भी डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं. और हमें भी डीहाइड्रेशन की वजह से परेशानी हो सकती है.

सांस की समस्या

Ac की सफाई अगर लंबे समय तक न की जाए, तो इससे धूल मिट्टी इकट्ठी होकर कमरे में फैलने लगती है जो सांस संबंधी रोग को बढ़ाने में काम कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Skin care routine: बस एक चम्मच कॉफी से चमक उठेगा चेहरा, स्किन की कई समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे

इम्यून सिस्टम कमजोर होना

Ac मैं रहने के कारण शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने लगता है और इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण शरीर में कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं.

ब्लड प्रेशर की समस्या

लंबे समय तक Ac की हवा में बैठने से हमारे शरीर का तापमान कृत्रिम तरीके से काफी नीचे चला जाता है, इससे blood pressure प्रभावित होता है और शरीर की कोशिकाएं संकुचित होने लगती है जो सिर दर्द चक्कर उल्टी ब्लड प्रेशर जैसी समस्या उत्पन्न करती है.

त्वचा संबंधित समस्याएं

गर्मियों में हमें अपने स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों में तेज धूप के कारण हमारी त्वचा काली और बेजान हो जाती है और अगर हम Ac का भी उपयोग करते हैं तो दो हरा असर पड़ेगा क्योंकि Ac के अधिक उपयोग से हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसलिए गर्मियों में हमें धूप के साथ-साथ Ac के अधिक उपयोग से भी बचना चाहिए.

दिमाकी समस्या

दिमाग की समस्या बहुत जटिल और चिंताजनक होती है दरअसल Ac वाले कमरे का तापमान कम होता है कम तापमान में हमारे मस्तिष्क की नसें संकुचित हो जाती शरीर में आलसपन रहता है स्फूर्ति नहीं रहती कभी-कभी एसी के अधिक इस्तेमाल से चक्कर भी आने लगते इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एसी का उपयोग उतना ही करें जितने में हमें इन समस्याओं का सामना न करें पड़े.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version