गर्मियों का मानसून आते ही लोग AC और Cooler की तरफ भागने लगते हैं. गर्मियों में लोग चाहते हैं घर ऑफिस गाड़ियों हर जगह Ac मिल जाए तो क्या कहना . इस चिलचिलाती धूप में Ac लोगों के लिए मृगतृष्णा के समान होती है. लेकिन Ac के अधिक उपयोग से छोटी मोटी बीमारियां हो सकती है.
डिहाईड्रेशन
Ac वातावरण को ठंडा करने के साथ उस जगह का मॉइस्चर भी सोख लेता है अगर आप बहुत देर तक ऐसी के कमरे में रहते हैं.तो Ac हमारे शरीर से नमी सोख लेता है इसी के कारण हम भी डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं. और हमें भी डीहाइड्रेशन की वजह से परेशानी हो सकती है.
सांस की समस्या
Ac की सफाई अगर लंबे समय तक न की जाए, तो इससे धूल मिट्टी इकट्ठी होकर कमरे में फैलने लगती है जो सांस संबंधी रोग को बढ़ाने में काम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Skin care routine: बस एक चम्मच कॉफी से चमक उठेगा चेहरा, स्किन की कई समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे
इम्यून सिस्टम कमजोर होना
Ac मैं रहने के कारण शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने लगता है और इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण शरीर में कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं.
ब्लड प्रेशर की समस्या
लंबे समय तक Ac की हवा में बैठने से हमारे शरीर का तापमान कृत्रिम तरीके से काफी नीचे चला जाता है, इससे blood pressure प्रभावित होता है और शरीर की कोशिकाएं संकुचित होने लगती है जो सिर दर्द चक्कर उल्टी ब्लड प्रेशर जैसी समस्या उत्पन्न करती है.
त्वचा संबंधित समस्याएं
दिमाकी समस्या
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें