Site icon Bloggistan

Daliya Lapsi Recipe: मीठे में खाना है कुछ अलग, तो ट्राई करें ये स्पेशल दलिया लापसी, खाकर मन हो जायेगा प्रसन्न

Daliya Lapsi Recipe

Daliya Lapsi Recipe

Daliya Lapsi Recipe: हम में से ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद मीठा में कुछ खाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपके भी परिवार वाले मिठाई, खीर आदि खाकर बोर हो गए हैं तो आपको उन्हें कुछ अलग डिश बनाकर खिलाना चाहिए. आप चाहे तो उन्हें लापसी (Lapsi) यानी ‘दलिया शीरा’ भी खिला सकते हैं. यह राजस्थान व गुजरात की पारंपरित डिश है, जिसे वहां के लोग खास मौके पर बनाते हैं. साथ ही उत्तर भारत में होली के अवसर पर इसे खासतौर पर खाया जाता है. यह खाने में टेस्टी होने के साथ पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है. तो चलिए जानते हैं इस हैल्दी डिश को बनाने की रेसिपी…

Daliya Lapsi Recipe

Daliya Lapsi Recipe: आवश्यक सामग्री

गेहूं का दलिया- 1 कटोरी
घी- 2 कटोरी
ड्राई फ्रूट्स- जरूरत अनुसार (कटे हुए)
गुड़- 1/3 कटोरी
इलाइची पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
गर्म पानी- ½ लीटर

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : Bamboos benefits : डायबिटीज सहित इन परेशानियों से छुटकारा दिलाता है ये पत्तियां, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Exit mobile version