Benefits of Cinnamon: दालचीनी खास तरह का मसला है जिसका इस्तेमाल कई तरह के डिशेस में किया जाता है. एक समय में दालचीनी को करेंसी रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था. बेहद ही शानदार खुशबू और स्वाद वाला यह मसाला कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजारने के बाद तैयार किया जाता है. दालचीनी के इस्तेमाल से कई गंभीर बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं…
दिल की बीमारियों के लिए फायदेमंद है दालचीनी
दालचीनी में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दिल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. दरअसल दालचीनी के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल किया जाता है जिसे दिल के मरीजों को सीधा फायदा मिलता है.
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है दालचीनी
दालचीनी के सेवन से ब्लड प्रेशर लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल के कंट्रोल रहने से ब्लड प्रेशर लेवल भी कंट्रोल रहता है. दालचीनी के सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी नियंत्रित रहता है.
ये भी पढ़ें: बेहद काम के हैं ये पत्ते, सेवन से कब्ज के साथ पेट की कई बीमारियां भी होती हैं छू-मंतर
शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद है दालचीनी
दालचीनी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी दालचीनी का सेवन किया जा सकता है. दालचीनी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कम किया जाता है.
दालचीनी से मिलते हैं और भी कई फायदे
दालचीनी में पाए जाने वाला पॉलिफिनॉल्स नामक प्लांट कंपाउंड शरीर के लिए सुरक्षात्मक एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो फ्लो और डेंगू जैसी गंभीर वायरस से बचाने में मदद करता है. दालचीनी को चाय के साथ भी सेवन किया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें