Site icon Bloggistan

Butter Tea: रोज-रोज की चाय से हो गए हैं बोर? तो सर्दियों में जरूर ट्राई करें बटर टी,जानें रेसिपी

Butter tea

#image_title

Butter Tea:मौसम चाहे जो भी हो हमारे रोजाना के दिनचर्या में चाय की चुस्की का एक अलग ही आनंद होता है. हमारे देश भारत में आपको चाय पीने के शौकीन आसानी से मिल जाते हैं. तो चलिए आज जानते हैं साधारण चाय से हटके स्वाद में काफी अलग बटर टी की रेसिपी. स्वाद के साथ ही इसके सेहत को कई बहेतरीन लाभ है.

बटर टी बनाने की आवश्यक सामग्री

1= कप दूध
1/2= चम्मच मक्खन
2 =चम्मच चीनी
1= चम्मच चाय की पत्ती

एक चुटकी नमक

1 =कप पानी
1 =पीस इलायची
1/2 =चम्मच पीसी हुई.
बटर टी बनाने की विधि

स्टेप 1– सबसे पहले एक पैन में पानी को डालकर उबाल लें. अब इसको कम से कम तीन से चार मिनट तक उबाल लें.

स्टेप 2- उबलने के बाद अब आप इसमें चाय की पत्ती डालें और 4-5 मिनट तक उबाल लें. फि इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से पका लें.

स्टेप 3-अब जब चाय अच्छी तरह से पक जाए तो आप इसमें चीनी डाल दें.फिर आप चाय को कम गैस पर अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें.

स्टेप 4-इसके बाद आप इसको एक कप में छानकर ऊपर से बटर और एक चुटकी नमक डाल दें.फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर गर्मागरम चुस्की ले.

ये भी पढ़ें:Health Tips : सर्दियों में आपकी सेहत के लिए गुड़ की चाय कैसे फायदेमंद हो सकती है साबित,जानें

Exit mobile version