Site icon Bloggistan

नॉर्मल सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं Soyabean Chilli , बच्चे खाकर हो जायेंगे फैन, जानें रेसिपी

Soyabean Chilli

Soyabean Chilli

Soyabean Chilli : सोयाबीन की सब्जी तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन क्या अभी आपने इसका स्नैक बनाकर खाया है? अगर नहीं, तो आपको एक बार बनाकर जरूर खाना चाहिए. सोयाबीन चिली खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही इसे बनाना आसान है. और खास बात यह है कि अगर आप इसे एक बार बनाते हैं तो आपके परिवार वाले इसे बार बार बनाने की जिद्द करेंगे. ऐसे में चलिए इसे बनाने का आसन विधि जानते हैं.

Soyabean Chilli

सामग्री-Soyabean Chilli

1 कप सोयाबीन
1 कटा हुआ प्याज
2 कटी हुई हरी मिर्च
1 कटी हुई शिमला मिर्च
1 कटा टमाटर
1 कटी हुई गाजर
तेल
2 चम्मच विनेगर
1 चम्मच जीरा
2 चम्मच दही
2 चम्मच सोया सॉस
2 चम्मच मक्के का आटा
आधा चम्मच काली मिर्च
स्वादानुसार नमक
आधा कप कटी हुई हरी प्याज
2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 चम्मच बारीक कटा धनिया पत्ता

ये भी पढ़ें : Gold Nath Design : क्यूट लुक देती है सोने की ये नथ, डिजाइन इतना खूबसूरत कि हर कोई देखते ही रह जायेगा

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version