Site icon Bloggistan

दांत के मसूड़े से खून आना बल्ड कैंसर का बन सकता है कारण, ऐसे करें बचाव

Close up of woman mouth with bleeding gums during teeth brushing. Periodontal disease, avitaminosis, gingivitis, scurvy

Blood from Teeth: दांत के मसूड़े से खून आना पायरिया जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देता है. पायरिया का सही समय से इलाज न करने के कारण मसूड़े में कैंसर भी हो जाता है. हालांकि पायरिया कई कारणों से हो सकता है लेकिन आमतौर पर दातों की सही तरीके से साफ-सफाई न होने के कारण पायरिया की समस्या हो जाती है. आइए जानते हैं दांतों से खून आने की समस्या से किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मसूड़े से खून आने के बाद ब्लड कैंसर के लक्षण

लंबे समय तक मसूड़े से खून आने के बाद मसूड़े में ब्लड कैंसर की शिकायत होने लगती है. मसूड़े में ब्लड कैंसर होने के बाद मरीज को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मसूड़े में ब्लड कैंसर होने के बाद बड़े-बड़े घाव के कारण किसी भी चीज को खाना अच्छा नहीं लगता है. किसी भी चीज को खाते और पीते समय मुंह में तेज जलन जैसी परेशानी होने लगती है.

मसूड़े से खून आने पर ऐसे करें बचाव

मसूड़े से खून आने पर बचाव के लिए कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हाथ में लगे इंजेक्शन के सूजन और दर्द से है परेशान तो ट्राई करें ये देशी उपाय, जल्द मिलेगी राहत

मसूड़े के कैंसर से रोकथाम और उपाय

मसूड़े के कैंसर से रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं. डॉक्टर द्वारा कई तरह के सर्जरी और थेरेपी से मसूड़ों के कैंसर से राहत पाया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version