Site icon Bloggistan

BB cream: मार्केट में महंगी मिलने वाली बीबी क्रीम, मेकअप के बचे सामान‌ से कैसे बनाएं,जानें आसान तरीका

BB cream

#image_title

BB cream: अगर आपके पास भी मेकअप के लिए ज्यादा समय नहीं और आप कम पैसों में आप नेचुरल मेकअप वाला लुक चाहते हैं,तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं बीबी क्रीम-

बीबी क्रीम के लिए उपयुक्त सामग्री

एलोवेरा जैल

मॉइश्चराइजर

फाउंडेशन

फेश पाउडर

सनस्‍क्रीन

BB cream बनाने का तरीका

बीबी क्रीम बनाने के लिए अपने मेकअप किट में बचें हुए मॉइश्चराइजर,फाउंडेशन,एलोवेरा जैल,फेश पाउडर और सनस्‍क्रीन लें.

अब बीबी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले मॉइश्चराइजर लें और उसकी 1 चम्‍मच कांच के बॉउल में निकाल लें.

इसमें 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल मिलाएं और अब इसमें आप जो भी सनस्‍क्रीन इस्‍तेमाल करती हो उसकी 1 चम्‍मच मिलाएं.

फिर इसमें थोड़ा सा कोई भी फाउंडेशन और फेश पाउडर मिलाएं जैसा भी शेड आपको चाहिए.

ऐसे करें बीबी क्रीम को इस्तेमाल

बीबी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें.इसके बाद‌ अपने स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर का उपयोग करें.अब चेहरे पर बीबी क्रीम अच्छे से ब्लेंड करके लगाएं.

बता दें कि घर में बनी बीबी क्रीम की सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसे आसानी से और 5 से 6 महीनों तक इस्‍तेमाल कर सकती हैं और ये आपको मार्केट में मिलने वाली बीबी क्रीम से बेहतर रिजल्ट देती है.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में आपकी सेहत के लिए गुड़ की चाय कैसे फायदेमंद हो सकती है साबित,जानें

Exit mobile version