Site icon Bloggistan

Basket Chaat Recipe : झटपट में घर पर ही बच्चों के लिए बनाएं बास्केट चाट, खाकर आ जायेगा मजा, जानें

Basket Chaat Recipe

Basket Chaat Recipe

Basket Chaat Recipe : आमतौर पर सभी जगहों पर स्ट्रीट फूड के तौर पर चाट को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन जगह ले हिसाब से चाट बनाने के तरीका में भी परिवर्तन आ जाता है. ऐसे में सदियों से अपने कल्चर को समेटे लखनऊ में बास्केट चाट काफी प्रचलित है. यहां इसे बनाने का तरीका भी अन्य चाटों की तुलना में थोड़ा जुदा है. साथ ही इसका स्वाद काफी लजीज़ होता है. लखनऊ की कई फूड डिशेस भारतभर में काफी पसंद की जाती हैं, उनमें से एक बास्केट चाट का भी नाम शामिल है. ऐसे में अगर आप अपने और बच्चों के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप बास्केट चाट खा सकते हैं. आप हमारे द्वारा बताए जा रहे रेसिपी को फॉलो कर आसानी से इसे बना सकते हैं.

Basket Chaat Recipe

Basket Chaat Recipe : आवश्यक सामग्री

मैदा – 1 कप
आलू – 2
अनार दाने – 2 टेबलस्पून
स्प्राउट्स – ¼ कप
दही – ¼ कप
हरा धनिया चटनी – 2 टेबलस्पून
इमली की चटनी – 2 टेबलस्पून
बूंदी – 2 टेबलस्पून
बेसन सेव – ¼ कप
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 चुटकी
भुना जीरा पाउडर – ¼ टी स्पून
काला नमक – स्वादानुसार
पापड़ी – 2
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Weight Loss Tips : चुटकी में मोटापे को कम करती है ये टेस्टी छाछ, बस फॉलो करें ये तीन रेसिपी, तुरंत जानें

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version