Weather Update: कई दिनों से चल रहे सुहावने मौसम और बरसात के बाद अब दिल्ली NCR फिर एक बार तपना शुरू हो गया है.देश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो रही है और तापमान 40 डिग्री के लगभग पहुंच गया है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.
तेजी से बढ़ रहा है दिल्ली NCR का तापमान
दिल्ली NCR में आज यानी 12 मई को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.विशेषज्ञों ने संभावना जताई है दिल्ली एनसीआर के अंदर 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.लेकिन तेज हवा चल सकती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
लखनऊ में रहेगा इतना तापमान
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी के साथ यूपी का तापमान भी 40 डिग्री तक बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें :Railways News: ट्रेन छूटने के बाद क्या वापस मिल सकता है टिकट का पैसा ? जानें इस सवाल का जबाव
मोका तूफान का अलर्ट जारी
पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और उड़ीसा में भी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. 10 मई से मोका तूफान और तीव्र हो चुका है, इसलिए मौसम विभाग ने मछुआरों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वह दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में ना जाएं.
पहाड़ी राज्यों में बढ़ा तापमान
पहाड़ी राज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो गई है.
ये साल रह सकता है सबसे गर्म
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब गर्मी लौटेगी तो वो अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.
महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.
राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात में भी बढ़ा तापमान
राजस्थान में भी लू और आंधी चलने की संभावना है. गुजरात और हाथ में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें