Site icon Bloggistan

Weather Update: दिल्ली NCR में तापमान हुआ 41 डिग्री के पार,जानें देश के दूसरे राज्यों का हाल

Weather Update

Weather Update

Weather Update : दिल्ली सहित देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखंड,आंध्रप्रदेश, तेलागंना,पश्चिम बंगाल में हीट वेब लोगों को परेशान कर रही है.वहीं केरल के रास्ते मानसून देश में दस्तक दे चुका है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में गर्मी का प्रकोप जारी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में तेज हवा चलेगी जबकि 15 और 16 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.17 और 18 जून को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तापमान अभी बढ़ता रहेगा.सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया था.जिसके कारण गर्मी से लोगों बेहाल रहे थे.

Weather Update

लखनऊ में 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

इस तारीख तक पूरे देश मानसून दे देगा दस्तक

केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है जिसके बाद IMD ने केरल में 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.जल्द मानसून महाराष्ट्र और बिहार से टकराने के बाद ये गुजरात,झारखंड में दस्तक देगा.20 जून के मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश में एंट्री मारेगा. इस महीने के अंत तक यह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल,जानें रूटस की डिटेल

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह केरल कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम में आज भारी बारिश होने की संभावना है.असम में भी भारी बारिश की संभावना है.

बिहार,झारखंड में हीटवब का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार,महाराष्ट्र,ओडिसा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलेगी. महाराष्ट्र में भी तापमान बढ़ गया है.सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.वहीं बिहार में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

पहाड़ी राज्यों में पड़ेगी बारिश

13 जून से लेकर 15 जून तक पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version