Site icon Bloggistan

Weather Update: दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला हुआ शुरू,दिल्ली के न्यूनतम तापमान में आई तगड़ी गिरावट

Weather Update: देश में तेजी के साथ मौसम करवट लेता जा रहा है जहां दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला फिर एक बार शुरू हो गया है. वहीं उत्तर पूर्व भारत में ठंड तेजी के साथ अपने पैर पसार रही है और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक आ पहुंचा है. आइए आपको देश के मौसम के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में जहां दिन की शुरुआत कोहरे से हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान भी गिरकर 16 डिग्री आ पहुंचा है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की उम्मीद है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है और दिन में मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में गिरा न्यूनतम तापमान 

बात उत्तर प्रदेश के मौसम की करें तो पश्चिमी यूपी में आज दिन में कोहरा देखा गया है उत्तराखंड से लगते  कुछ जिलों में आज बादल छाए रहेंगे.वहीं राजधानी लखनऊ का तापमान न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री हो गया है.

दक्षिण भारत में होगी जमकर बारिश

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश आज हो सकती है. इसके साथ बारिश के साथ बिजली और गरज भी देखी जा सकती है. पहाड़ी राज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है और बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version