Site icon Bloggistan

Weather Update: बरसात के साथ दिल्ली-यूपी में आई ठंड,पहाड़ी राज्यों बर्फबारी शुरू

Weather Update:  दिल्ली सहित अनेक और राज्यों में ठंड में दस्तक दे दी है और अब लोगों ने गर्म कपड़ों को निकालना शुरू कर दिया है. पहाड़ी राज्यों में भी जहां बर्फबारी देखने को मिल रही है वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश होने का क्रम शुरू हो चुका है. आइए आपको मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

दिल्ली में पिछले दो दिन से बारिश देखने को मिल रही है जिससे कि प्रदूषण में भारी गिरावट आई है. पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में था जो कि अब गंभीर श्रेणी में आ गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:MP Assembly Election: चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को थमाया नोटिस,PM मोदी पर की थी ये टिप्पणी

उत्तर प्रदेश में होगी बारिश 

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और कुछ जिलों में कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है.

पहाड़ी और दक्षिणी राज्यों का हाल

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. मनाली से लाहौल स्पीति जाने वाली सड़क बर्फबारी की वजह से बंद हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी देखने को मिल रही है उत्तराखंड में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है.वहीं दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश तेलंगाना केरल और कर्नाटक के कुछ समय हल्की बारिश की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version