Vande Bharat: देश में एक के बाद एक लगातार नई वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा रहा है अभी तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उड़ीसा के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन देने का ऐलान कर दिया है आइए इस वंदे भारत ट्रेन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
ये रहेगा रूट
बता दें उड़ीसा में पहले से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस जो पुरी से हावड़ा के बीच चल रही है उसे इसी वर्ष 18 मई को शुरू किया गया था.रेल मंत्री के मुताबिक अब जो दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस उड़ीसा में चलने वाली है वह राउरकेला से भुवनेश्वर तक चलाई जाएगी. रेल मंत्री ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए रोड चार्ट भी तैयार कर लिया गया है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस भुवनेश्वर से शुरू होकर कटक, ढेंकानाल,अनुगुल,संबलपुर झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ के रास्ते राउरकेला पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश ने ली अब तक 52 लोगों की जान,जानें देश के मौसम का हाल
चलाई जाएंगी 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कोच में गंतव्य बोर्ड वाईफाई,अंदर से शानदार साज सज्जा और बाहर से अच्छी डिजाइन के साथ बनाया जाएगा.इन कोच में इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट, डिजिटल गंतव्य बोर्ड और ट्रेन में आमने-सामने होने वाली टक्कर से बचाने के लिए कवच जैसी प्रणाली को भी शामिल किया जाएगा.महाप्रबंधक बीजी माल्या के मुताबिक सरकार आने वाले समय में 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार
बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें