Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में अब रेलवे द्वारा 26 जून को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक साथ चलाई जाएंगी.जिसमें पटना से रांची के लिए भी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.आइए इस बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.
पटना से रांची पहुचेंगे अब इतने घण्टे में
वंदे भारत एक्सप्रेस के द्वारा व यात्री लगभग 6 घंटे में पटना से रांची की यात्रा कर सकेंगे.वापसी में ये ट्रेन 14.20 बजे चलकर 20.25 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंचेंगी.
इतना होगा किराया
पटना से रांची रूट कर किराए की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1760 रूपए और एसी चेयरकार का किराया 890 रूपए होगा. ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास जहां 56 सीटें हैं वहीं एसी चेयरकार में 76 सीटें हैं.ट्रेन में यात्रियों को ऑनबोर्ड वाईफाई,वेक्यूम टॉयलेट, चार्जिंग प्वाइंट,टॉयलेट में हाथ सुखाने की मशीन, गरम पानी के लिए मशीन,प्रत्येक सीट के नीचे रीडिंग लाइट सीसीटीवी,डिस्पले बोर्ड आदि की सुविधाएं दी गई है.
ये भी पढ़ें :Weather Update:दिल्ली NCR में आज पड़ सकती हैं बारिश की बौछार,जानें देश के दूसरे राज्यों का हाल
ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे
खास बात यह है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 8 डिब्बे होंगे. जबकि अमूमन अभी तक जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं उनमें 16 डिब्बे होते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.
इन रूट्स पर चलेंगी 5 वंदे भारत ट्रेनें
यह 5 वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई – गोवा, पटना- रांची,भोपाल- इंदौर,भोपाल- जबलपुर और बेंगलुरु और हुबली के बीच चलाई जाएंगी. बता दें हाल ही में पटना रांची रूट का ट्रायल सफल हो चुका है. बता दे अभी तक देश में 18 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा चुकी है. 26 जून को 5 वंदे भारत ट्रेन चलाने के बाद इनकी संख्या 23 हो जाएगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल