Site icon Bloggistan

Train Confirm Ticket: अगर पाना चाहते हैं कंफर्म टिकट तो अपनाएं ये ट्रिक,चुटकियों में हो जाएगी बुक

Indian Railways

Indian Railways

Train Confirm Ticket: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. यात्रियों के लिए रेलवे का सफर सुरक्षित होने के साथ-साथ किफायती भी होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है ही अधिक लोगों की भीड़ के कारण लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती. जिसके बाद या तो लोग बस द्वारा यात्रा करते हैं या फिर ट्रेन में खड़े होकर के जाते हैं. इसलिए आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप चुटकियों में अपने टिकट को कंफर्म कर लेंगे.

ऐसे पाएं कंफर्म टिकट

अगर आप कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो आपको आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ConfirmTkt-Train booking ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का अथरॉइज्ड पार्टनर IRCTC है. अगर ट्रेन के टिकट के कंफर्म होने का चांस 50 फीसद से ज्यादा है, तो आप उस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं.

Indian Railways

आपकी वेटिंग टिकट के कंफर्म के चांस कितने हैं. नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप ये जान सकते हैं.

स्टेप 1. सबसे पहले ‘https://www.irctc.co.in/nget/train-search‘ खोलें।

-मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें या एक नया अकाउंट बनाएं.

– फिर, Trains पर क्लिक करें और PNR Enquiry ऑप्शन चुनें.

– अगले पेज पर PNR नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें.

– थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Click here to get confirmation chance’ ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें.

– टिकट कंफर्म होने की संभावना के साथ एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी और इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद करते आई है और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Exit mobile version