Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है इस चुनाव प्रचार में भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई रोड शो और सभाओं को संबोधित किया है.
199 सीटों पर होगा चुनाव
करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के बाद अब राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में भी 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था क्योंकि उस समय भी एक विधानसभा सीट पर एक उम्मीदवार की मौत हो गई थी.
5 करोड़ से ज्यादा लोग डालेंगे वोट
इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य कुल 5,2690146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान हेतु 51507 मतदानकेंद्रों को बनाया है. खास बात यह कि अबकी बार 22,61,008 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
भाजपा -कांग्रेस में है काटें की टक्कर
राजस्थान में भाजपा को जहां कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकमबेसी का फायदा मिल सकता है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि राज्य में उसकी सरकार की योजनाओं के द्वारा हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचा है इसलिए अबकी बार राज्य का इतिहास बदलेगा और राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें